Loading election data...

Aligarh News: PFI की सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया का प्रदेश अध्यक्ष अलीगढ़ से गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज

पीएफआई के आतंकी नेटवर्क को लेकर लखनऊ एसटीएफ और आईबी की टीम ने अलीगढ़ के क्वार्सी थाना पुलिस की मदद से धौर्रा माफी में मंगलवार सुबह 4 बजे छापा मारा. छापा मारकर बलरामपुर जिले के तुलसीपुर तहसील के पचपेड़वा थाना अंतर्गत पचपेड़वा निवासी निजामुद्दीन खान पुत्र महमूद खान को गिरफ्तार किया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 28, 2022 12:03 PM

Aligarh News: पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया यानी PFI के सदस्यों की देशभर में धरपकड़ के लिए STF और IB की टीम ने अलीगढ़ के क्वार्सी थाना क्षेत्र के धौर्रा माफी में छापा मारा, जहां से पीएफआई की राजनीतिक विंग सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष निजामुद्दीन को गिरफ्तार किया. अलीगढ़ के क्वार्सी थाने में मुकदमा भी दर्ज किया गया है.

सुबह 4 बजे पुलिस ने मारा अलीगढ़ में छापा

पीएफआई के आतंकी नेटवर्क को लेकर लखनऊ एसटीएफ और आईबी की टीम ने अलीगढ़ के क्वार्सी थाना पुलिस की मदद से धौर्रा माफी में मंगलवार सुबह 4 बजे छापा मारा. छापा मारकर बलरामपुर जिले के तुलसीपुर तहसील के पचपेड़वा थाना अंतर्गत पचपेड़वा निवासी निजामुद्दीन खान पुत्र महमूद खान को गिरफ्तार किया. निजामुद्दीन पीएफआई की राजनीतिक राजनीतिक विंग सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया का प्रदेश अध्यक्ष है.

20 घंटे पूछताछ में निजामुद्दीन के छूटे पसीने

एसटीएफ और आईबी की टीम ने गोपनीय स्थान पर 20 घंटे तक निजामुद्दीन से पूछताछ की, उस दौरान स्थानीय पुलिस को अलग रखा गया. जांच एजेंसियों का सबसे अधिक फोकस एक सवाल पर रहा कि अलीगढ़ में और किन-किन लोगों को पीएफआई का सदस्य बनवाया गया है. पूछताछ में निजामुद्दीन के पसीने छूट गए, बताया जाता है कि पूछताछ के दौरान कई बार उसने पानी मांगा. 20 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद पकड़े गए निजामुद्दीन पर अलीगढ़ के क्वार्सी थाने में देर रात 2 बजे मुकदमा दर्ज कराया गया. अलीगढ़ के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने मीडिया को बताया कि पीएफआई की राजनीतिक विंग एसडीपीआई के प्रदेश अध्यक्ष को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है. क्वार्सी थाने में उसके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है. साक्ष्यों के आधार पर विवेचना कर आगे की कार्यवाही की जाएगी.

यह है निजामुद्दीन की हिस्ट्री

पकड़े गए निजामुद्दीन खान ने 1982 में एएमयू से 11वीं कक्षा पास की थी, उसके बाद 1988 में बहुजन समाज पार्टी और 1995 से 2007 तक नेशनल डेमोक्रेटिक पार्टी का सदस्य रहा. 2013 से 2016 तक राष्ट्रीय उलमा काउंसिल का प्रदेश अध्यक्ष रहा. 2016 में निजामुद्दीन सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया में नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाया गया. 2018 में एनडीसी का राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बना और 2021 में सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया का प्रदेश अध्यक्ष बना.

Also Read: अलीगढ़ में 1732 बच्चों को पिलाया गया सोना, क्यों पिलाई जाती हैं स्वर्ण प्राशन में गोल्ड की 2 बूंद

र‍िपोर्ट : चमन शर्मा

Next Article

Exit mobile version