15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलीगढ़ में जैन मंदिर से महावीर स्वामी की मूर्ति चोरी, पुलिस ने एक चोर पकड़ लिया तो दूसरा हो गया फरार

अलीगढ़ की पुरानी तहसील सोमना रोड कस्बा पुलिस चौकी के पास एक जैन मंदिर है. शुक्रवार देर रात दो चोरों ने मंदिर के दरवाजे का ताला तोड़ा और मंदिर में घुस गए. चोरों ने जैन मंदिर में स्थापित महावीर स्वामी की मूर्ति को चुरा लिया. महावीर स्वामी की मूर्ति को चुराकर चोर, वहां से नौ दो ग्यारह हो गए.

Aligarh News: भगवान की प्रतिमा को चुराते हुए चोरों के हाथ भी नहीं कांपते हैं. अलीगढ़ में चोरों ने भगवान महावीर स्वामी की प्रतिमा को निशाना बनाया. चोरों ने जैन मंदिर में चोरी को अंजाम दिया और महावीर स्वामी की प्रतिमा को वहां से चुरा ले गए. पुलिस ने एक चोर पकड़ लिया तो दूसरा फरार होने में कामयाब हो गया.

जैन मंदिर से महावीर स्वामी की मूर्ति चोरी

अलीगढ़ की पुरानी तहसील सोमना रोड कस्बा पुलिस चौकी के पास एक जैन मंदिर है. शुक्रवार देर रात दो चोरों ने मंदिर के दरवाजे का ताला तोड़ा और मंदिर में घुस गए. चोरों ने जैन मंदिर में स्थापित महावीर स्वामी की मूर्ति को चुरा लिया. महावीर स्वामी की मूर्ति को चुराकर चोर, वहां से नौ दो ग्यारह हो गए. जैसे ही चोर जैन मंदिर से महावीर स्वामी की मूर्ति चुराकर वहां से थोड़ी दूर सुभाष चौक से होकर गुजरे. इस बीच वहां पर पुलिस को देखकर वे भागने की कोशिश करने लगे. पुलिस ने दोनों चोरों में से एक को दबोच लिया. हालांकि, उसका दूसरा साथी वहां से भागने में कामयाब रहा.

महावीर स्वामी की मूर्ति बरामद

एसपी देहात पलाश बंसल ने बताया कि पकड़े गए आरोपी से मूर्ति मिल गई है. चोर के अन्य दूसरे साथी की पुलिस तलाश कर रही है, जल्दी ही गिरफ्तारी हो सकती है. जैन मंदिर से महावीर स्वामी की मूर्ति को चोरी करने के मामले पर स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है.

रिपोर्ट : चमन शर्मा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें