Mathura News: सौतेले बेटे ने जान देकर चुकाई बेड पर चढ़ने की कीमत, सनकी पिता को नहीं आया रहम, इतना पीटा…

Mathura News: प्रेमवीर गाड़ी चला कर घर लौटा था. इस दौरान उसका 10 साल का सौतेला बेटा राजू जमीन पर लेटा हुआ था, और उसी वक्त जमीन पर एक चूहा आ गया, तो बेटा डर के कारण बेड पर चढ़ गया. यह देख कर पिता प्रेमवीर का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया और उसने...

By Prabhat Khabar News Desk | September 30, 2022 2:25 PM

Mathura News: धर्म नगरी में अधर्मी पिता का निर्दयी चेहरा सामने आया है. एक पिता ने अपने बच्चे को सिर्फ इसलिए पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया, क्योंकि बच्चा गंदे पैर लेकर बिस्तर पर चढ़ गया था. सनकी पिता की पिटाई की वजह से उस बच्चे की मौत हो गई. जिसके बाद घटना पर पहुंची पुलिस ने पिता को गिरफ्तार कर लिया और बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

चूहे के डर से बिस्तर पर चढ़ गया था बेटा

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला मथुरा जिले के थाना हाईवे क्षेत्र की पुष्प विहार कॉलोनी का है. पेशे से ड्राइवर प्रेमवीर अपने परिवार के साथ यहां रहता है. बुधवार रात को प्रेमवीर गाड़ी चला कर घर लौटा था. इस दौरान प्रेमवीर का 10 साल का सौतेला बेटा राजू जमीन पर लेटा हुआ था, और उसी दौरान जमीन पर एक चूहा आ गया तो बेटा डर के कारण बेड पर चढ़ गया. यह देख कर पिता प्रेमवीर का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया और उसने राजू की डंडे से पिटाई शुरू कर दी.

बेटे को बचाने आई मां को भी पीटा

इस दौरान राजू की मां भी उसे बचाने आई लेकिन पिता ने मां को भी अलग कर दिया और काफी देर तक अपने बेटे राजू को पीटता रहा. प्रेमवीर ने इस कदर अपने बेटे की पिटाई की कि वह मृत हो गया. जिसके बाद घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं पुलिस ने प्रेमवीर के छोटे बेटे से पूछताछ की तो उसने बताया कि पापा ने भैया को करीब डेढ़ घंटे तक डंडों से मारा जिससे उसकी मौत हो गई. मम्मी ने भाई को बचाने की कोशिश की तो पापा ने उनके साथ भी मारपीट की और मुझे भी पीटा.

आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मथुरा के एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश ने बताया कि, आरोपी पिता को सूचना के आधार पर घर से गिरफ्तार कर लिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि 3 महीने पहले ही प्रेमवीर की शादी मृतक राजू की मां से हुई थी. शादी के बाद प्रेमवीर हाथरस से अपनी पत्नी नीलम और दोनों बेटों को लेकर मथुरा आ गया था.

रिपोर्ट- राघवेन्द्र गहलोत, आगरा

Next Article

Exit mobile version