19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aligarh Crime News: 7 साल की लड़की से करते रहे हैवानियत, 29 बरस बाद मुकदमा दर्ज

अलीगढ़ के सासनी गेट थानाक्षेत्र की एक 36 वर्षीय महिला के पिता की 1981 में एक सड़क हादसे के दौरान मौत हो गई थी. उसकी मां ने घर में ही काम करने वाले बरला के एक व्यक्ति से शादी कर ली. जब बच्ची 7 साल की थी तब सौतेले बाप के छोटे भाई यानी सौतेले चाचा ने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया.

Aligarh News: सात साल की उम्र में बच्ची के साथ दो सौतेले चाचाओं ने पहली बार दुष्कर्म किया. इसके बाद यह क्रम चलता रहा. अब वह बच्ची 36 साल की शादीशुदा महिला है. महिला ने 29 साल बाद अपने सौतेले चाचाओं के साथ ही सगी मां, सौतेले बाप, सौतेले भाई के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

पहले 7 फिर 11 साल की उम्र में हैवानियत

अलीगढ़ के सासनी गेट थानाक्षेत्र की एक 36 वर्षीय महिला के पिता की 1981 में एक सड़क हादसे के दौरान मौत हो गई थी. उसकी मां ने घर में ही काम करने वाले बरला के एक व्यक्ति से शादी कर ली. जब बच्ची 7 साल की थी तब सौतेले बाप के छोटे भाई यानी सौतेले चाचा ने जी के साथ दुष्कर्म किया. बच्ची ने चाचा की हरकत अपनी मां को बताई. मां ने कोई ध्यान नहीं दिया और सौतेला चाचा लगातार दुष्कर्म करता रहा. जब वह 11 साल की थी, तब उसके एक अन्य सौतेले चाचा ने भी बच्ची के साथ दुष्कर्म किया. दोनों सौतेले चाचाओं ने किसी को कुछ बताने पर बच्ची को जान से मारने की धमकी दी और दुष्कर्म करते रहे.

29 साल बाद हुआ मुकदमा दर्ज

2011 में किशोरी की शादी एक सैनिक के साथ हो गई. दोनों सौतेले चाचाओं ने पुरानी बातें पति को ना बताने की धमकी दी. शादी के बाद भी चाचाओं ने किशोरी से संबंध बनाने की कोशिश की. एक दिन 29 जुलाई 2021 में सौतेला भाई महिला को बन्नादेवी स्थित प्रेम नगर कॉलोनी में नए घर पर ले गया, वहां सभी ने उसकी पिटाई की. पत्नी ने बचपन से जवानी तक की आपबीती अपने पति को बता दी. पति ने इसका विरोध किया तो मायके वालों ने उनसे मारपीट की कोशिश की. अब जब महिला 36 साल की है, तब 29 साल बाद महिला ने अपनी मां, सौतेले पिता, दोनों सौतेले चाचा, सौतेले भाई के खिलाफ पुलिस व महिला आयोग में शिकायत की. सीओ श्वेताभ पांडे ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. महिला थाना पुलिस जांच में जुटी हुई है, जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी.

Also Read: Amrit Yojana: अलीगढ़ में 255.83 करोड़ से 10 वार्ड के 45254 परिवारों को साल 2025 तक मिलने लगेगा भरपूर पानी

रिपोर्ट : चमन शर्मा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें