STF ने लेखपाल भर्ती एग्जाम से सॉल्वर पकड़ा, बिहार का मुन्‍नाभाई रामपुर के अभ्यर्थी का दे रहा था पेपर

सटीएफ आरोपी से पूछताछ कर रही है. इस मामले में एडीएम सिटी से जानकारी की गई. मगर उनका कहना था कि मुझे लेखपाल भर्ती परीक्षा से सॉल्वर पकड़ने की सूचना मिली है, लेकिन इसके अलावा कोई जानकारी नहीं. कोतवाली पुलिस से मामले की जानकारी की गई, लेकिन फोन न उठने के कारण संपर्क नहीं हो सका.

By Prabhat Khabar News Desk | July 31, 2022 3:23 PM

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में रविवार को 27 एग्जाम सेंटर पर लेखपाल भर्ती एग्जाम था. एसटीएफ ने शहर के राजकीय इंटर कॉलेज (जीआईसी) एग्जाम सेंटर्स से रामपुर के अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा देने वाले मुन्ना भाई को पकड़ा है. इसके बाद एसटीएफ आरोपी से पूछताछ कर रही है. इस मामले में एडीएम सिटी से जानकारी की गई. मगर उनका कहना था कि मुझे लेखपाल भर्ती परीक्षा से सॉल्वर पकड़ने की सूचना मिली है, लेकिन इसके अलावा कोई जानकारी नहीं. कोतवाली पुलिस से मामले की जानकारी की गई, लेकिन फोन न उठने के कारण संपर्क नहीं हो सका.

आरोपी को हिरासत में ले लिया

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएससी) की राजस्व लेखपाल भर्ती मुख्य परीक्षा रविवार को 27 एग्जाम सेंटर्स पर रविवार सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक थी. एग्जाम कड़ी सुरक्षा के बीच चल रहा था. अभ्यर्थी आधा घंटा पहले ही एग्जाम सेंटर्स पर पहुंच गए थे. मगर एग्जाम से पहले एसटीएफ एवं अन्य जांच एजेंसियों की निगाह सॉल्वर गैंग पर थी.रविवार सुबह एसटीएफ को सॉल्वर गैंग के सक्रिय होने की जानकारी मिली. इसके बाद एसटीएफ ने जांच पड़ताल शुरू की. एसटीएफ ने जीआईसी में छापा मारा. इसमें बिहार के नालंदा के वार्ड-7 निवासी राजीव कुमार को पकड़ा लिया. वह रामपुर के अभ्यर्थी रिंकू कुमार के स्थान पर एग्जाम दे रहा था. एसटीएफ ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. इसके बाद पूछताछ चल रही है.

6 सॉल्वर को पकड़े थे…

इससे पहले एसटीएफ ने वर्ष-2018 में यूपीटीईटी (उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा) के दौरान मुरादाबाद से 6 सॉल्वर को पकड़ा था. टीम ने सॉल्वर गैंग के लीडर राकेश को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा था.लेखपाल भर्ती एग्जाम बरेली के साथ ही अलीगढ़, आगरा, अयोध्या, मेरठ, मुरादाबाद, गोरखपुर, झांसी, कानपुर नगर, प्रयागराज, और वाराणसी में हुआ है. इस प्रक्रिया के तहत राजस्व लेखपाल के 8085 रिक्त पदों पर भर्ती होगी. इसमें अनारक्षित वर्ग के लिए 3271 पद, अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 1690 पद, अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 152 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 2174 पद और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 798 पद शामिल हैं.

मोबाइल-डिवाइस पर रही पाबंदी

एग्जाम सेंटर्स पर किसी भी तरह की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाने पर पाबंदी रखी गई थी.इसके साथ ही मोबाइल और अन्य सामान को भी ले जाने की रोक थी.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version