Gorakhpur News: एसटीएफ ने रेलवे की ग्रुप डी ऑनलाइन परीक्षा उत्तीर्ण कराने वाले गिरोह के चार सॉल्वरों को गिरफ्तार किया है. गैंग के सदस्य 5 लाख रुपये में लोगों को परीक्षा उत्तीर्ण कराने का भरोसा देते थे. एसटीएफ ने गीडा थाना क्षेत्र की नौसड स्थित परीक्षा केंद्र से इन्हें गिरफ्तार किया है. एसटीएफ ने इस गिरोह के मुख्य सरगना जो दूसरे की स्थान पर परीक्षा देता था सहित उसके दो साथी और मूल अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया है.
#UPSTF
— UPSTF (@uppstf) September 14, 2022
के द्वारा दिनांक 13.09.2022 को रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित ग्रुप-डी की ऑनलाइन परीक्षा में नकल करने वाले संघठित सॉल्वर गैंग के 4 सदस्यों को नौसढ़ क्षेत्र, गोरखपुर से गिरफ्तार किया गया।@uppolice pic.twitter.com/WJWQOauZ5O