UP Weather: तेज हवा से ठंड में होगा इजाफा, घना कोहरा बढ़ाएगा मुश्किलें, जानिए आज के मौसम का हाल
राज्य में गुरुवार को मौसम सामान्य रहने की संभावना व्यक्त की गई है. मौसम विभाग के अनुसार कई जगहों पर घना कोहरा छाया रहेगा. गुरुवार के बाद तापमान में और गिरावट आएगी. बीते दिनों के मुकाबले तेज हवा के कारण ठिठुराने वाली ठंड पड़ेगी. इसके अलावा पारा गिरने के कारण ठंड और ज्यादा बढ़ने की संभावना है.
Lucknow News: उत्तर प्रदेश समेत पूरे उत्तर भारत में बीते दिनों से तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की गई है, इस वजह से ठंड में इजाफा हुआ है. राजधानी लखनऊ और प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में गुरुवार सुबह की शुरुआत घने कोहरे के साथ हुई.इस वजह से बाहर निकलने वाले लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ा.
राज्य में गुरुवार को मौसम सामान्य रहने की संभावना व्यक्त की गई है. मौसम विभाग के अनुसार कई जगहों पर घना कोहरा छाया रहेगा. गुरुवार के बाद तापमान में और गिरावट आएगी. बीते दिनों के मुकाबले तेज हवा के कारण ठिठुराने वाली ठंड पड़ेगी. इसके अलावा पारा गिरने के कारण ठंड और ज्यादा बढ़ने की संभावना है. वहीं ठंड के पारे के साथ-साथ प्रदूषण का एक्यूआई लेवल भी बढ़ रहा है.
राजधानी लखनऊ में बीते चौबीस घंटे से लोगों को बदले मौसम का सामना करना पड़ रहा है. ठंड की स्थिति में इजाफा हो रहा है. न्यूनतम तापमान नीचे जा रहा है. बीते दो दिनों के मुकाबले गुरुवार को हवा तेज रहने की संभावना है. गुरुवार को जिले का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री और अधिकतम तापमान 26 डिग्री रहने की संभावना है. राजधानी में वायु प्रदुषण ‘बहुत खराब’ की श्रेणी में है. गुरुवार की सुबह राजधानी के तालकटोरा इंडस्ट्रियल इलाके में एक्यूआई 328 दर्ज किया गया है.
प्रदेश के अन्य प्रमुख शहरों में प्रयागराज में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 11 डिग्री और अधिकतम तापमान 27 डिग्री रहने की संभावना है. जिले में गुरुवार को हवा की रफ्तार काफी तेज रहने की संभावना है. प्रयागराज में वायु प्रदुषण रविवार को ‘खराब’ की श्रेणी में है और यहां सुबह एक्यूआई 179 दर्ज किया गया है.
वाराणसी में अगले कुछ दिनों में ठंड बढ़ने की संभावना है. जिले में गुरुवार को तेज हवाओं के कारण ठंड में बढ़ोतरी हो सकती है. यहां न्यूनतम तापमान 11 डिग्री और अधिकतम तापमान 27 डिग्री रहने की संभावना है. हालांकि वाराणसी में वायु प्रदुषण ‘खराब’ की श्रेणी में है. जहां बीएचयू वाले इलाके में गुरुवार की सुबह एक्यूआई 139 दर्ज किया गया है.
दिल्ली एनसीआर के नोएडा में गुरुवार को तापमान में गिरवाट होने की संभावना है. वहीं न्यूनतम तापमान 11 डिग्री और अधिकतम तापमान 26 डिग्री रहने की संभावना है. नोएडा में गुरुवार को वायु प्रदुषण ‘बहुत खराब’ की श्रेणी में दर्ज किया गया. नोएडा के सेक्टर 116 में एक्यूआई 356 दर्ज किया गया है.