13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ICC Under 19 Womens T20 World Cup 2023: विजेता टीम इंडिया की खिलाड़ी Archana Devi का संघर्ष

भारतीय महिला टीम की खिलाड़ी अर्चना देवी ने उन्नाव जिले का नाम रोशन किया है. वह साउथ अफ्रीका में हो रहा अंडर19 क्रिकेट मैच में भारतीय टीम से खेल रही थीं. अर्चना के शानदार प्रदर्शन से गांव के लोग गदगद है.उनका कहना है कि छोटे से गांव की बेटी ने जिले का नाम देश दुनिया मे मशहूर कर दिया.

U-19 T20 Women’s World Cup: उत्तर प्रदेश, उन्नाव के बांगरमऊ के रतईपुरवा गांव की रहने वाली सावित्री की होनहार बेटी अर्चना देवी जो अब आम से खास हो गई है. इंटरनेशनल अंडर-19 महिला T20 क्रिकेट में ऑल राउंडर अर्चना देवी ने इंग्लैंड से हो रहे फाइनल मुकाबले में टीम का हिस्सा बनी और परिजनों और ग्रामीणों के लिए अभिमान बन गई. अर्चना की शानदार बॉलिंग कर 2 विकेट भी झटके और टीम इंडिया को जीत दिलाई.

मुफलिसी के बीच पली बढ़ी अर्चना देवी के घर की स्थित काफी खराब है, झोपड़ी में रहकर परिवार गुजर बसर कर रहा है. टीम इंडिया के वर्ल्ड कप जीतने से गांव में खुशी का माहौल है. हर कोई बेटी के घर बधाई देने पहुंच रहा है. बेटी के घर में जश्न का माहौल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें