Loading election data...

‘मैं अपनी गलती पर खूब रोया, सब शेम-शेम बोल रहे थे’…टीचर की डांट से आहत यश ने सुसाइड से पहले लिखा नोट

रायबरेली में मिल एरिया थाना क्षेत्र के सेंट पीटर्स स्कूल के छात्र यश सिंह मौर्य ने शिक्षिका और प्रधानाचार्य की प्रताड़ना से आहत होकर पंखे के हुक से दुपट्टे से लटककर जान दे दी. आत्महत्या से पहले यश ने सुसाइड नोट में लिखा...

By Prabhat Khabar News Desk | September 23, 2022 11:26 AM

Raebareli News: स्कूल के बच्चे अक्सर अधिक नंबर लाने की लालसा से जाने-अनजाने में नकल कर लिया करते हैं, और फिर जब पकड़े जाते हैं तो टीचर्स उन्हें आगे से ऐसी गलती न करने की बात कहकर समझाते भी हैं, लेकिन सभी शिक्षिका और प्रधानाचार्य ऐसे नहीं होते, क्योंकि ताजा मामला रायबरेली का है, जहां टीचर्स की प्रताड़ना से आहत होकर छात्र यश सिंह मौर्या (12) ने सुसाइड कर लिया.

आत्महत्या से पहले यश ने लिखा सुसाइड नोट

आत्महत्या से पहले यश ने सुसाइड नोट में लिखा, ‘मैंने बायोलॉजी के एग्जाम में चीटिंग की. मैं मरने जा रहा हूं. इसके लिए अंकल-आंटी, मम्मी-पापा को दोष मत देना. गलती करने के बाद किसी को एक मौका जरूर मिलना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं किया गया. मैं अपनी गलती पर खूब रोया. मैं शर्मिंदा था. मेरे साथियों ने भी मुझे शेम-शेम बोला. अब मेरा दिमाग कुछ काम नहीं कर रहा. मुझे बुरे ख्याल आ रहे हैं. मैं माता-पिता, साथियों और टीचर्स से माफी मांगता हूं.’ 

क्या था पूरा मामला

दरअसल, रायबरेली में मिल एरिया थाना क्षेत्र के सेंट पीटर्स स्कूल के छात्र, यश सिंह मौर्य ने शिक्षिका और प्रधानाचार्य की प्रताड़ना से आहत होकर पंखे के हुक से दुपट्टे से लटककर जान दे दी. प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक छात्र यश सिंह मौर्य, बछरावां कोतवाली इलाके के सेहगों गांव का रहने वाला था. यश, जवाहर विहार कॉलोनी में अपने चाचा राजकुमार मौर्य के घर रहकर पढ़ाई कर रहा था. वह सेंट पीटर्स स्कूल में कक्षा सात का छात्र था. आत्महत्या का कारण परीक्षा में नकल करते पाए जाने पर डांटे जाने का मामला बताया जा रहा है.

परिजनों ने बताया- पढ़ने में बहुत अच्छा था यश

परिजनों के अनुसार, यश पढ़ने में बहुत अच्छा था और हर क्लास में उसकी रैंक आती थी. बृहस्पतिवार को उसका जीव विज्ञान का एग्जाम था. परीक्षा के दौरान नकल करते पाए जाने पर उसकी क्लास टीचर ने छात्र को प्रिंसिपल के पास ले जाकर बताया कि ये परीक्षा में नकल कर रहा था. इसी बात पर उसे डांटे जाने की बात कही गयी है.

चाचा-चाची को फांसी पर झूलता मिला यश

छात्र स्कूल से घर पहुंचा और पंखे से लटककर उसने आत्महत्या कर ली. शिक्षक चाचा चाची जब घर पहुंचे तो छात्र फांसी पर झूल रहा था. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. छात्र ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है. सुसाइड नोट में उसने खुद के नकल करते पकड़े जाने की बात लिखी है. पुलिस ने छात्र की क्लास टीचर और स्कूल के प्रिंसिपल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

Next Article

Exit mobile version