Kanpur News: कानपुर में IIT से PHD कर रहे छात्र ने किया सुसाइड, हॉस्टल के कमरे में फंदे से लटका मिला शव

कानपुर में आईआईटी के एक छात्र ने मंगलवार रात फंदा लगाकर मौत को गले लगा लिया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस को छात्र का शव कमरे में लटका मिला. फिलहाल, पुलिस ने युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही छात्र के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 7, 2022 8:48 AM

Kanpur News: कानपुर में आईआईटी के एक छात्र ने मंगलवार रात फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस को छात्र का शव कमरे में लटका मिला. फिलहाल, पुलिस ने युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही छात्र के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है. मृतक की पहचना प्रशांत सिंह (32) के रूप में की गई है, जोकि वाराणसी का रहने वाला है. छात्र आईआईटी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग से पीएचडी कर रहा था.

दरअसल, इस पूरे घटनाक्रम को लेकर कल्याणपुर इंस्पेक्टर ने बताया कि, मंगलवार रात करीब दस बजे हॉस्टल में रहने वाले साथी छात्रों को प्रशांत का कमरा बंद दिखा, तो उन्होंने कमरे को खोलने के लिए दरबाजा खटखटा, लेकिन गेट नहीं गेट नहीं खुला. छात्रों ने मामले की जानकारी आईआईटी प्रशासन को दी. आईआईटी प्रशासन के लोग पहुंचे तो दरबाजा खोला गया, कमरे में अंदर देखा तो प्रशांत का शव फंदे से लटका मिला.

आईआईटी प्रशासन ने छात्र को फंदे से उतारकर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उस को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस के मुताबिर, छात्र के सुसाइड मामले की जानकारी उसके परिजनों को दे दी गई है. एसीपी ने बताया घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.

फिलहाल, हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है. छात्रों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस का कहना है कि, तथ्य जांच में जो भी निकल सामने आएगा. उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Next Article

Exit mobile version