Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा जनपद के रहने वाले एक छात्र पर ऑस्ट्रेलिया में अज्ञात लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया. जिससे छात्र बुरी तरह से घायल हो गया. घायल अवस्था में छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं दूसरी तरफ आगरा में उसके परिजनों ने क्षेत्रीय सांसद राजकुमार चाहर से मदद की गुहार लगाई है.याया
जानकारी के अनुसार किरावली क्षेत्र के पेठ गली के रहने वाले रामनिवास गर्ग का बेटा शिवम चेन्नई से मास्टर ऑफ साइंस कर चुका था. इसके बाद वह पीएचडी करने के लिए 1 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया गया हुआ था. ऑस्ट्रेलिया की यूनिवर्सिटी ऑफ न्यू साउथ वेल्स सिडनी में उसने दाखिला लिया था. शुभम के पिता रामनिवास ने बताया की 6 अक्टूबर की रात करीब 10:30 बजे उनका बेटा एटीएम से मकान का किराया देने के लिए $800 निकलकर कमरे पर जा रहा था. इसी दौरान किसी अज्ञात हमलावर ने उनके बेटे पर जानलेवा हमला कर दिया जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया.
Also Read: Karwa Chauth 2022: करवा चौथ का चांद कहीं देर से तो कहीं जल्द आएगा नजर, जानें अपने शहर में चंद्रोदय का पल
शुभम के पिता ने बताया कि अज्ञात हमलावर ने उनके बेटे पर चाकू से कई प्रहार किए. जिससे उनका बेटा बुरी तरह से लहूलुहान हो गया. इसके बाद उनके बेटे के रूम पार्टनर दिल्ली निवासी भुवन ने पुलिस को इस हमले की सूचना दी और बाद में परिवार को इस बारे में बताया.
शुभम के पिता रामनिवास का कहना है कि उनके बेटे पर शायद रंगभेद को लेकर हमला हुआ है. इसके लिए उन्होंने चेयरमैन प्रतिनिधि विनोद अग्रवाल के साथ सांसद राजकुमार चाहर से आवास पर मुलाकात की और उनसे मदद की गुहार लगाई. जिसके बाद सांसद राजकुमार चाहर ने विदेश मंत्रालय और दूतावास में बात कर उनको मदद दिलाने का आश्वासन भी दिया है.
रिपोर्ट: राघवेंद्र गहलोत