Allahabad University में फीस वृद्धि के विरोध में छात्रों का आमरण अनशन जारी

इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय में 4 गुना फीस वृद्धि के विरोध में छात्रों का आमरण अनशन लगातार 24 वें दिन भी जारी रहा. छात्रों और विश्वविद्यालय के बीच जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन समझौता करा रही थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2022 6:21 PM

Allahabad University में फीस वृद्धि के विरोध में छात्रों का आमरण अनशन जारी lPrabhat Khabar UP

Allahabad University : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की टीम से 2 छात्र अपना दल से 2 छात्र संयुक्त संघर्ष समिति से 10 छात्रों का समझौता के लिए चयन किया गया था. यह तय हुआ था कि जितने छात्र रहेंगे उतने ही विश्वविद्यालय की ओर से भी सदस्य रहेंगे. इसके साथ ही पूरी समीक्षा बैठक की निगरानी के लिए कुलपति के प्रतिनिधि के रूप में अनुराधा अग्रवाल उपस्थित थी. क्षेत्राधिकारी और सिटी मजिस्ट्रेट भी मौजूद रहे. लेकिन वार्ता करने के लिए केवल संयुक्त संघर्ष समिति के ही छात्र टेबल पर गए. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और अपना दल के छात्र नेता टेबल पर नहीं बैठे. सभी अभ्यर्थियों के साथ वार्ता को लेकर विरोध करना शुरू. नाराज छात्रों ने नार्थ हाल गेट को पीटने लगे जिसके बाद संयुक्त संघर्ष समिति के छात्रों ने वार्ता हाल से बाहर वापस आंदोलन स्थल पर पहुंच गए.

Next Article

Exit mobile version