इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की फीस 4 गुना बढ़ने पर सभी दलों के छात्र संगठन हुए एक, जुलूस निकाल कर किया विरोध
गुरुवार को इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में सभी दलों के संगठन ने एकजुट होकर छात्रसंघ भवन से लेकर कुलपति कार्यालय तक जुलूस निकालकर विरोध दर्ज कराया. उन्होंने अपना मांगपत्र विश्वविद्यालय प्रशासन को सौंप दिया है. दरअसल, इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने फीस में चार गुना बढ़ोत्तरी का निर्णय लिया है.
Allahabad University Fee Hike Protest: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की फीस में बढ़ोत्तरी की घोषणा होते ही छात्रों ने विरोध करना शुरू कर दिया है. गुरुवार को इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में सभी दलों के संगठन ने एकजुट होकर छात्रसंघ भवन से लेकर कुलपति कार्यालय तक जुलूस निकालकर विरोध दर्ज कराया. उन्होंने अपना मांगपत्र विश्वविद्यालय प्रशासन को सौंप दिया है. दरअसल, इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने फीस में चार गुना बढ़ोत्तरी का निर्णय लिया है.
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में फीस वृद्धि को लेकर सभी छात्र संगठन एक मंच पर आ गए हैं. फीस वृद्धि को लेकर पूरे विश्वविद्यालय परिसर में विरोध मार्च किया. इसके बाद रजिस्ट्रार के माध्यम से कुलपति का कार्यालय का घेराव करने के बाद ज्ञापन सौंपा और जल्द से जल्द मांग पूरा करने की चेतावनी दी. ऐसे में जहां छात्र-छात्राओं को अध्ययन-अध्यापन की सुविधा के लिए शुल्क माफी होनी चाहिए थी, वहां पर कई गुना शुल्क वृद्धि करना गलत है.