Kanpur News: छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (CSJMU) और संबंधित महाविद्यालयों में नए सत्र में दाखिले की प्रक्रिया 28 मई से शुरू हो रही है. एडमिशन के लिए छात्र-छात्राएं 23 जून से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. विवि प्रशासन ने आवेदन पंजीकरण शुल्क 300 रुपए निर्धारित की है.
कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में प्रवेश समिति की बैठक में प्रवेश को लेकर चर्चा हुई. विश्वविद्यालय में एडमिशन पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के बाद ही लिया जाएगा. कोई भी विद्यार्थी एडमिशन पोर्टल पर अधिकतम तीन पाठ्यक्रमों में आवेदन कर सकेगा. प्रवेश प्रक्रिया से पूर्व विश्वविद्यालय द्वारा ब्रोशर भी जारी किया जाएगा, जिसमें सभी पाठ्यक्रमों की योग्यता, फीस, सीट आदि की पूरी जानकारी होगी. विभिन्न पाठ्यक्रमों में अपियरिंग छात्र भी आवेदन कर सकेंगे.
प्रमोट हुए छात्र-छात्राओं को भी पर्यावरण विज्ञान की परीक्षा देनी होगी. परीक्षा में पास होने पर ही सफल माना जाएगा.यह जानकारी छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय CSJMU के परीक्षा नियंत्रक डॉ अंजनी कुमार मिश्र ने दी. उन्होंने बताया कि सत्र 2021-22 में कोरोना संक्रमण के कारण स्नातक प्रथम वर्ष के छात्रों को प्रमोट कर दिया गया था.इनको सिर्फ मुख्य विषयों में ही प्रमोट किया गया है.22 मई को हो रही पर्यावरण विज्ञान की परीक्षा में इन अभ्यर्थियों को प्रतिभाग करना होगा.
रिपोर्ट:- आयुष तिवारी