सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर सीएम योगी और अखिलेश यादव ने किया नमन, कही ये बात

Subhash chandra bose jayanti 2022: सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव समेत कई दिग्गज नेताओं ने नमन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 23, 2022 12:11 PM

Subhash chandra bose jayanti 2022: पूरा देश आज भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती बना रहा है. इस मौके पर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर समेत कई दिग्गज नेताओं ने सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर उन्हें नमन किया.

भारतीय स्वाधीनता संग्राम के महानायक को सीएम योगी ने किया नमन

सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर लिखा, भारतीय स्वाधीनता संग्राम के महानायक, ‘आजाद हिन्द फौज’ के नेतृत्वकर्ता, ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा’ जैसे अमर स्वाधीनता मंत्र के उद्घोषक, ‘नेताजी’ सुभाष चन्द्र बोस की जयंती ‘पराक्रम दिवस’ पर उन्हें कोटिश: नमन.

आजाद हिन्द फोज के संस्थापक को डिप्टी सीएम ने किया नमन

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सुभाष चंद्र बोस को नमन करते हुए लिका, भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक, आजाद हिन्द फ़ौज के संस्थापक,युवाओं को स्वाधीनता के लिए प्रोत्‍साहित करने वाले “नेताजी” #सुभाष_चंद्र_बोस जी की जयंती पर उन्हें शत् शत् नमन।नेता जी की जयंती के अवसर पर मनाये जाने वाले #पराक्रम_दिवस की समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं.

अखिलेश यादव ने जनता से की ये अपील

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने लिखा, भारत की आजादी के संघर्ष के क्रांतिकारी नायक नेताजी सुभाषचंद्र बोस जी की जन्म जयंती पर सादर नमन एवं विनम्र श्रद्धांजलि. इसके साथ ही उन्होंने एक और ट्वीट किया जिसमें लिखा, अमर जवान ज्योति’ की स्मृति में इस बार 26 जनवरी को हम सब अपने-अपने स्तर पर एक ज्योति जलाएं और मिलकर एक देश की एक आवाज़ उठाएं…‘26 जनवरी को संकल्प उठाएंगे ~ अमर जवान ज्योति फिर से जलाएंगे!’

प्रियंका गांधी ने बताए नेताजी के विचार

कांग्रेस महासचिव और यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर लिखा, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जी ने एक ऐसे राष्ट्र का विचार रखा था जो सांप्रदायिकता, अन्याय व असमानता से मुक्त हो और सत्य व समानता की ताकत पर आधारित हो. हमारे इतिहास के नायकों के दिखाए गए रास्ते पर ही चलकर हम देश को प्रगति व खुशहाली की तरफ ले जा सकते हैं. विनम्र श्रद्धांजलि।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दी श्रद्धांजलि

लखनऊ में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, नवनियुक्त नेता अपर्णा यादव और अन्य भाजपा नेताओं ने नेताजी भी सुभासचंद्र बोस की 125वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

Next Article

Exit mobile version