Loading election data...

Dussehra 2022: उत्तर भारत का ऐसा मंदिर जहां विजयादशमी पर होती है रावण की पूजा

कानपुर में शिवाला स्थित दशानन मंदिर के पट बुधवार को दशहरा पर्व के अवसर पर खोले गए. भक्तों ने गंगाजल से बीबी दशानन की प्रतिमा को स्नान कराकर पुष्पों से मनोहारी श्रृंगार किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2022 7:40 PM

Dussehra 2022:उत्तर भारत का ऐसा मंदिर जहाँ विजयादशमी पर होती है रावण की पूजा| Prabhat Khabar UP

भक्तों ने गंगाजल से बीबी दशानन की प्रतिमा को स्नान कराकर पुष्पों से मनोहारी श्रृंगार किया. वर्ष में एक बार दशहरा के दिन मंदिर के पट खोलना के कारण सुबह से ही बड़ी संख्या में भक्त पहुंचकर दशानन को सरसों के तेल का दीपक कर रहे हैं. मान्यता है कि रावण बुद्धि और पराक्रम सर्वश्रेष्ठ था . इसलिए सरसों के तेल का दीपक अर्पित करने से बुद्धि और पराक्रम की प्राप्ति होती है.

Next Article

Exit mobile version