Sultanpur News: सुल्तानपुर में भीषण सड़क हादसा, अनियंत्रित ट्रक ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, 5 लोगों की मौत

Sultanpur News: सुल्तानपुर में एक अनियंत्रित ट्रक ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी. इस हादसे में ई-रिक्शा में सवार एक महिला समेत 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 1, 2022 12:43 PM

Sultanpur News: सुल्तानपुर से सड़क हादसे की दर्दनाक खबर सामने आई है. यहां एक अनियंत्रित ट्रक ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी. इस हादसे में ई-रिक्शा में सवार एक महिला समेत 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है.

दरअसल, प्रयाग-अयोध्या बाईपास पर ट्रेलर ने ई-रिक्शा को रौंद दिया. जिसमें 5 लोगों की मौके मौत हो गई. वहीं, इस हादसे में 3 लोग बुरी तरह से घायल हो गए जिनका अस्पताल में इलाज जारी है. घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी रवीश गुप्ता और एसपी सोमेन वर्मा जिला अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने घायलों का हाल चाल जाना.

दरअसल, अयोध्या की तरफ जा रहा ट्रेलर बाईपास पर अचानक अनियंत्रित हो गया और कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के ओदरा गांव के समीप सन इंटरनेशनल स्कूल के पास ई-रिक्शा को रौंद दिया. इस हादसे में कुल पांच लोगों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान फुलकली (60) पत्नी तेजई (स्थानीय), राजेंद्र (45) पुत्र की झूरी, रघुवीर (55) पुत्र बदलू, निर्मला (52) पत्नी रघुवीर समेत एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई. इस हादसे में ही ई रिक्शा पर सवार अन्य 3 लोग भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.

हादसे में घायल व्यक्तियों की जानकारी के लिए पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय के साथ जिला अस्पताल पहुंचे. डीएम रवीश गुप्ता ने बताया कि हादसे में 5 लोगों की मौत हो चुकी है. ट्रक को जब्त कर लिया गया है. ट्रक चालक को फिलहाल, पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामले में अब आगे की कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल, मृतकों के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं.

Next Article

Exit mobile version