12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bareilly News: पुलिस हिरासत में ट्रिपल मर्डर का मुख्य आरोपी, दो बेटों समेत 4 गिरफ्तार, कई जिलों में संपत्ति

बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव में बुधवार रात जमीनी विवाद को लेकर फायरिंग हुई थी, इसमें तीन लोग की मौत हो गई, तो वहीं कई लोग घायल हुए थे. इस ट्रिपल मर्डर के मुख्य आरोपी सुरेश प्रधान ने सरेंडर कर दिया है.

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव में बुधवार रात जमीनी विवाद को लेकर फायरिंग हुई थी, इसमें तीन लोग की मौत हो गई तो वहीं कई लोग घायल हुए थे. इस ट्रिपल मर्डर के मुख्य आरोपी सुरेश प्रधान ने सरेंडर कर दिया है. उसके परिजनों ने उसे शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. इसके साथ ही पुलिस ने मुख्य आरोपी के दो बेटों समेत चार को गिरफ्तार किया है.

मामले में 50 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

ट्रिपल मर्डर में दोनों तरफ से करीब 50 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस मुख्य आरोपी सुरेश प्रधान के मकान और संपत्ति के साथ ही लाइसेंसी शस्त्र की डिटेल जुटा रही है. यह लाइसेंस निरस्त करने की उम्मीद जताई गई है. हालांकि, शहर से लेकर देहात तक में आरोपी हिस्ट्रीशीटर सुरेश प्रधान के घर और संपत्ति पर बुल्डोजर चलने की अफवाह उड़ती रही. मगर, अभी तक ऐसी कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

पुलिस दे रही थी दबिश

मुख्य आरोपी की तलाश में पुलिस बदायूं से लेकर आगरा तक दबिश दे रही थी. मगर, शनिवार देर रात मुख्य आरोपी सुरेश प्रधान शहर के सिविल लाइंस स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती हो गया. उसके परिजन लेकर अस्पताल में पहुंचे थे. मुख्य आरोपी के चेहरे पर ऑक्सीजन लगाने के साथ ही हालत गंभीर बताई जा रही है. उसका इलाज शुरू कर दिया गया है. परिजनों ने पहले मुरादाबाद के अस्पताल में भर्ती होने की बात कही थी. हालांकि, पुलिस ने मुख्य आरोपी को अपनी हिरासत में ले लिया है. इसके साथ ही उसके बेटे राहुल और संजय समेत अन्य कई को हिरासत में लिया है. विपिन, और विकास को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.

फायरिंग में इनकी गई थी जान

रामगंगा की कटरी क्षेत्र स्थित जमीन को लेकर बुधवार रात हुई फायरिंग में सरदार परमवीर सिंह के सेवादार परमिंदर और देवेंद्र की मौत हो गई थी. वहीं, दूसरे गुट का गुल मोहम्मद भी मारा गया था. इसमें कई लोग घायल भी हुए थे. मृतकों का शनिवार को फार्म हाउस पर ही अंतिम संस्कार कराया गया.

हिस्ट्रीशीटर सुरेश प्रधान के परिवार में कई लाइसेंसी शस्त्र

आरोपियों के लाइसेंसी शस्त्र निरस्त करने की कवायद चल रही है. कुछ लाइसेंस बदायूं जनपद से भी बने हैं. बदायूं पुलिस भी लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई में जुटी है. फरीदपुर थाने से 3 लाइसेंस बने हैं. इसमें एक राइफल, रिवाल्वर और 12 बोर की एक नाली बंदूक है. उनके साथ ही परिवार के लोगों की भी डिटेल खंगाली जा रही है.

कई जिलों में सुरेश प्रधान की संपत्ति

मुख्य आरोपी सुरेश प्रधान की बरेली और बदायूं के साथ ही अन्य जिलों में भी मकान और संपत्ति है. उसके बेटों के भी हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर फोटो वायरल हो रहे हैं. फिलहाल, पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें