Loading election data...

ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे पूरा, हिंदू पक्ष का दावा- परिसर में मिला शिवलिंग, मुस्लिम पक्ष ने किया इनकार

Gyanvapi Masjid survey over: वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में सर्वे के लिए वाराणसी कोर्ट ने तीन दिन का समय दिया था. कोर्ट के आदेशानुसार, निर्धारित समय पर आज तीसरे दिन सर्वे और वीडियोग्राफी का कार्य पूरा कर लिया गया है. सर्वे की रिपोर्ट अब कल यानी 17 मई को कोर्ट में सौंपी जानी है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 16, 2022 12:50 PM

Varanasi Gyanvapi Survey Case: वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में सर्वे के लिए कोर्ट ने तीन दिन का समय दिया था. कोर्ट के आदेशानुसार निर्धारित समय पर आज तीसरे दिन सर्वे और वीडियोग्राफी का कार्य पूरा कर लिया गया है. सर्वे रिपोर्ट अब कल यानी 17 मई को कोर्ट में सौंपी जानी है, जिसके बाद कोर्ट अंतिम फैसला लेगा. इस बीच सर्वे टीम का हिस्सा रहे सोहनलाल आर्य ने परिसर में शिवलिंग मिलने का दावा किया है.

हिंदू पक्ष का दावा- परिसर में मिला शिवलिंग

दरअसल, सर्वे का काम पूरा होने के बाद सोहनलाल ने कहा कि ‘नंदी को जिसकी प्रतीक्षा थी वह बाबा मिल गए, जितना सोचा गया था उससे कहीं ज्यादा मिला है. जाहिर है कि यह बात सभी को पता है कि नंदी के आराध्य देवता कौन हैं.’ उन्होंने संकेतों में यह बात कही है. आर्य के बयान से लगता है कि हिंदू पक्ष को मंदिर होने के दावे की पुष्टि करने वाला कोई बड़ा साक्ष्य मिला है. वहीं मुस्लिम पक्ष ने इस दावे को खारिज कर दिया है.

मस्जिद में बाबा मिल गए- सोहनलाल आर्य

सोहनलाल ने मीडिया को बताया कि, ‘जिस लक्ष्य के साथ हमने सर्वे किया है वह हमें हासिल हो गया है. बाबा विश्वेश्वर तालाब में मिले हैं? इस सवाल के जवाब में कहा कि जिन खोजा तीन पाईया गहरे पानी पैठ इसी से सबकुछ समझ लीजिए. इसके आगे कुछ नहीं बताएंगे. इन शब्दों के अंदर जाकर आप इस पहेली को समझ लीजिए, जिस शिवलिंग का इतिहास में वर्णन किया गया था वह मिला गया, जिस शिवलिंग की नन्दी प्रतीक्षा कर रहे थे, वो बाबा मिल गए.’

हिंदू पक्ष शिलामूर्तियों की कराएगा जांच

उन्होंने बताया कि सर्वे पूरा हो चुका है. मगर श्रृंगार गौरी के पश्चिमी दीवार पर 15 फिट ऊंचा मलबा है. उसकी खुदाई करवाएंगे. ध्वंस शिलामूर्तियों की जांच करवाना चाहते हैं. इसके लिए कमीशन आयोग से बात करेंगे. हिन्दू पक्ष वादी पक्ष सभी हर्षित है. ऐसा लगता है मानों नन्दी ने हिन्दू पक्ष के कानों में कहा कि पहले हमारी तो मुक्ति करो. बस कुछ समझ लीजिए वैसा ही हुआ है. सर्वे खत्म हो गया है. अब रिपोर्ट सामने आएगी.

मस्जिद में नहीं मिला कोई शिवलिंग- मुस्लिम पक्ष

अधिवक्ता शिवम गौड़ ने कहा कि, 17 मई को रिपोर्ट प्रस्तुत करने की बात कही गई है. इसलिए कल यानी रिपोर्ट सौंपने के साथ ही ये स्पष्ट हो पाएगा की क्या मिला है. वहीं शिवलिंग मिलने की बात से मुस्लिम पक्ष ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है. उनका कहना है कि कल 17 मई को रिपोर्ट में साफ़ हो जाएगा. यह न्यायपालिका का विषय है. प्रतिवादी पक्ष के वकील ने सोहनलाल के दावे को गलत करार दिया है. उन्होंने कहा कि ये सब गलत बोला जा रहा है. ये तय करना कोर्ट का काम है. न तो 15 फिट मलबा जमा है और न ही बाबा मिले हैं.

शिवलिंग को तत्काल प्रभाव से सील करने के आदेश

ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मस्जिद प्रकरण को लेकर हिंदू पक्ष के वकील विष्णु जैन ने कोर्ट में याचिका दी कि, मस्जिद में मिली शिवलिंग वाली जगह को सील किया जाए. कोर्ट ने याचिका को स्वीकार कर लिया है. वाराणसी कोर्ट ने ज़िला मजिस्ट्रेट, वाराणसी को आदेश दिए गए हैं कि जिस स्थान पर शिवलिंग प्राप्त हुआ है, उस स्थान को तत्काल प्रभाव से सील कर दें और सील किए गए स्थान पर किसी भी व्यक्ति का प्रवेश वर्जित किया जाए.

रिपोर्ट- विपिन सिंह

Next Article

Exit mobile version