Gorakhpur Madarsa News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश भर में मदरसों का कायाकल्प करने और बेहतर शिक्षा प्रणाली लागू करने के लिए मदरसों का सर्वे शुरू हुआ है. गोरखपुर में भी इसी कड़ी सुरक्षा में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के नेतृत्व में शहर के तिवारीपुर मोहल्ले में चल रहे गैर मान्यता प्राप्त मदरसे का जांच कर सर्वे रिपोर्ट तैयार किया गया. मौके पर आला अधिकारियों ने पाया कि बिना मान्यता के ही मदरसे में बच्चों को पढ़ाया जा रहा है.
मदरसे में पढ़ाने वाले मौलवी ने बताया कि मदरसे का रजिस्ट्रेशन है लेकिन मान्यता नहीं है. इसके लिए हम शासन स्तर से मदरसे को मान्यता प्राप्त करने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर मदरसों का सर्वे कराने की सराहना की. उन्होंने माना कि इससे मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों को बेहतर सुविधा मिल सकेगी. गोरखपुर के अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी आशुतोष पाण्डेय ने बताया कि मदरसों का सर्वे किया जा रहा है. गोरखपुर में कुल 243 मान्यता प्राप्त मदरसे हैं. हमारे पास उन मदरसों की सूची होती है जो मान्यता प्राप्त होते हैं. जो गैर मान्यता प्राप्त मदरसे हैं उनकी सूची नहीं होती है. उनके बारे में जानकारी की जा रही है. लगातार सर्वे चल रहा है. तीन मदरसों का अभी तक हमने सर्वे किया है. उन्होंने बताया कि आगे शासन के निर्देश पर गैर मान्यता प्राप्त मदरसों पर किस तरह की कार्रवाई करना है या इन मदरसों को मान्यता देना है यह शासन के स्तर पर तय किया जाएगा.
रिपोर्ट : कुमार प्रदीप