Loading election data...

Surya Grahan 2022, Remedies After Solar Eclipse: सूर्यग्रहण के बाद करें ये उपाय, होगा फायदा

सूर्यग्रहण के दौरान और बाद में किए गए उपाय बहुत फायदा पहुंचाते हैं और प्रभावशाली हो जाते हैं. अगर सूर्य ग्रहण के ठीक बाद धन प्राप्ति के लिये उपाए किए जाएं तो सफलता मिलती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2022 8:03 AM

Surya Grahan, Remedies after Solar Eclipse 2022: 25 अक्टूबर को वर्ष 2022 आखिरी सूर्यग्रहण लगने जा रहा है. दिवाली के अगले दिन सूर्यग्रहण लग रहा है, ऐसा संयोग 27 साल बाद होने जा रहा है. इसलिए भारत में इसका सूतक काल भोर में सुबह 4 बजे के बाद मान्य होगा. इसलिए गोवर्धन पूजा 25 अक्टूबर की जगह 26 अक्टूबर को होगी. भईया दूज 27 अक्टूबर को मनाया जाएगा.

सूर्यग्रहण के दौरान और बाद में किए गए उपाय काफी कारगर होते हैं. अगर सूर्य ग्रहण के ठीक बाद धन प्राप्ति के उपाए किए जाएं तो सफलता मिलती है. खास उपायों से प्राप्त होने वाले धन से घर में सम्पन्नता आती है.

सूर्य ग्रहण 2022 समय

सूर्य ग्रहण आरंभ- 25 अक्टूबर को शाम 4 बजकर 29 मिनट से शुरू

सूर्य ग्रहण समाप्त- 5 बजकर 42 मिनट तक

सूर्य ग्रहण 2022 का सूतक काल

सूतक काल का प्रारंभ: 25 अक्टूबर को सुबह 03 बजकर 17 मिनट से शुरू

सूतक काल का समापन: 25 अक्टूबर को शाम 05 बजकर 42 मिनट पर

Also Read: Surya Grahan, Solar Eclipse 2022 Timing: आज लगेगा सूर्यग्रहण, जानें अपने शहर में ग्रहण का समय
ग्रहण के बाद करें ये काम

ग्रहण का मोक्ष यानी समय पूरा होने के बाद मकान, दुकान, प्रतिष्ठान की साफ-सफाई करें. संभव हो तो पूरे घर को नमक के पानी से धोएं. इसके बाद खुद भी स्नान कर देवी-देवताओं को स्नान कराएं. इसके बाद खाद्य पदार्थों पर गंगाजल छिड़क कर उनको शुद्ध करें.

स्नान, ध्यान और पूजा

सूर्यग्रहण समाप्त होने के बाद स्नान करना चाहिये. इसके बाद माता महालक्ष्मी को लाल रंग का पुष्प अर्पित करना चाहिए और फिर उनसे प्रार्थना करें कि वह आपके घर-परिवार में अपनी कृपा करें. ग्रहण के बाद आप एक कमल के फूल पर कुमकुम लगाएं और फिर उसको बहते हुए पानी में डालें. साथ ही ईश्वर से प्रार्थना करें कि इस फूल के साथ आपके घर-परिवार के सभी दु:ख, परेशानी, संकट और दरिद्रता दूर हो जाये.

इसके अलावा एक कटोरी आटा और एक कटोरी चावल लें. एक कटोरी काली उड़द की दाल और कुछ पैसे लेकर इसको अपने हाथ में लेकर ईश्वर का ध्यान करें. कहें कि हे प्रभु ये सूर्यग्रहण हमारे और हमारे परिवार के लिए शुभ फल प्रदान करने वाला साबित हो. साथ ही प्रार्थना करें कि भगवान आप पर कृपा करें और हर दुख से दूर करें.

तुलसी पूजन

अपने परिवार सहित भगवान श्रीहरि और माता तुलसी के नामों का जाप करें उनके नामों और मंत्रों का पाठ करें. माना जाता है कि यह बहुत सरल और कारगर उपाय है. इस उपाए को करने से मां लक्ष्मी की हमेशा कृपा बनी रहती हैं.

Next Article

Exit mobile version