Loading election data...

Sushant Singh Rajput case: मायावती ने भी की CBI जांच की मांग, महाराष्ट्र सरकार को दी ये नसीहत

Sushant Singh Rajput case अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आत्महत्या को लेकर पूरे देश में लोग CBI जांच की मांग कर रहे हैं, इसमें नेता से लेकर आम आदमी तक शामिल है. इस कड़ी में अब बसपा सुप्रिमों का नाम भी जुड़ गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2020 12:00 PM

पटना : अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आत्महत्या को लेकर पूरे देश में लोग CBI जांच की मांग कर रहे हैं, इसमें नेता से लेकर आम आदमी तक शामिल है. इस कड़ी में अब बसपा सुप्रिमों का नाम भी जुड़ गया है. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आत्महत्या मामले में बहुजन समाजवादी पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने सीबीआई जांच की मांग की है.

बसपा सुप्रिमों ने अपने ट्वीट में लिखा कि बिहार मूल के युवा बालीवुड अभिनेता सुशान्त सिंह राजपूत की मौत का मामला रोज नए तथ्यों के उजागर होने व उनके पिता द्वारा पटना पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने से लगातार गहराता जा रहा है. अब मामले की जाँच महाराष्ट्र व बिहार पुलिस द्वारा होने से बेहतर है कि प्रकरण की जाँच सीबीआई ही करे. उन्होंने आगे कहा कि साथ ही, सुशान्त राजपूत प्रकरण में महाराष्ट्र व बिहार के काग्रेंसी नेताओं के अलग-अलग रवैये से ऐसे लगता है कि इनका असल मकसद इस प्रकारण की आड़ में पहले अपने राजनीतिक स्वार्थ की पूर्ति करना है तथा पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना बाद में, जो कतई उचित नहीं. महाराष्ट्र सरकार गंभीर हो.

Next Article

Exit mobile version