बस्ती में दो बैंकों के बीच गिरा संदिग्ध ड्रोन, हाई सेंसेटिव कैमरे लगे होने का अंदेशा, बुलाए गए एक्सपर्ट
यूपी के बस्ती में उस वक्त हड़कंप मच गया जब मालवीय रोड शाखाओं के बीच संदिग्ध ड्रोन गिरने की सूचना मिली. ड्रोन की जांच के लिए ड्रोन एक्सपर्ट को बुलाया गया है.
यूपी के बस्ती शहर में आईसीआईसीआई और यूनियन बैंक की से अफरातफरी मच गई. ड्रोन गिरने की सूचना मिलते ही मौके पर उसे देखने वालों की भीड़ लग गई. ड्रोन में कैमरा आदि लगा होने और बैंकों के बीच गिरने से किसी साजिश संदेह गहरा गया. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
सूचना मिलते ही कोतवाल शिवाकांत मिश्र मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रात करीब नौ बजे काफी ऊंचाई से उड़ता ड्रोन नीचे गिरा. कोतवाल ने बताया कि चाइनीज ड्रोन अब भी एक्टिवेट है. इसकी लाइटें जल रही हैं और इसमें कैमरे वगैरह लगे हुए हैं.
पुलिस लाइन से ड्रोन एक्सपर्ट को बुलाया गया है. एक्सपर्ट की जांच के बाद यह पता लगाया जाएगा कि यह ड्रोन किस मक़सद से उड़ाया गया. पुलिस पुलिस को जानकारी मिली है कि रोडवेज के निकट से यह ड्रोन उड़ाया गया. जिसकी छत से उड़ाया गया उससे भी पूछताछ की जाएगी.
Posted By Ashish Lata