Loading election data...

‘स्वच्छ विरासत’ के जरिए चमकाएंगें एतिहासिक धरोहरों और पर्यटक स्थल, 14 से 24 जनवरी तक चलेगा अभियान

स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय) (Swachh Bharat Mission) उत्तर प्रदेश ने स्वच्छ विरासत अभियान की घोषणा है. यह अभियान 14 से 24 जनवरी तक चलेगा. प्रदेश के 75 पर्यटक और एतिहासिक धरोहरों को ‘स्वच्छ विरासत’में शामिल किया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2023 4:56 PM

Lucknow: स्वच्छ भारत मिशन नगरीय 2.0 के तहत अब यूपी में 14 जनवरी से ‘स्वच्छ विरासत’ अभियान चलेगा. 24 जनवरी तक चलने वाले इस अभियान में प्रदेश के 75 पर्यटक और एतिहासिक धरोहरों को चमकाया जाएगा. ‘स्वच्छ विरासत’ अभियान में 21 जनवरी को ‘रन फार जी20’भी होगी. 24 जनवरी को यूपी दिवस के मौके पर गौ पूजन किया जाएगा.

‘स्वच्छता परमो धर्म:’ मूल सिद्धांत

राज्य मिशन निदेशक स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय) नेहा शर्मा ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों पर प्रदेश के ऐतिहासिक स्थलों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण स्थापित करना है. इसके साथ ही ‘स्वच्छता परमो धर्म:’ के मूल सिद्धांत से सभी पर्यटक और स्थानीय लोगों को अवगत कराना है.

Also Read: Makar Sankranti 2023: मकर संक्रांति के दिन क्यों खाए जाते हैं तिल और गुड़ के लड्डू, जानें इसके फायदे
प्रदेश के 75 पर्यटक और एतिहासिक स्थलों की होगी सफाई

मिशन निदेशक नेहा शर्मा ने बताया कि नगरों को ‘गुड टू ग्रेट’ बनाने का प्र्यास किया जा रहा है. इसी कड़ी में उन्हें वैश्विक मापदंडों पर भी श्रेष्ठ बनाने का संक़ल्प लिया गया है. इसी उद्देश्य के लिए 100 दिन का विशेष अभियान शुरू किया जा रहा है. इसी अभियानों में एक अभियान में ‘स्वच्छ विरासत’ को भी शामिल किया गया है. जिसमें प्रदेश के 75 पर्यटक और एतिहासिक स्थलों को शामिल किया गया है.

14 जनवरी से शुरू होगा अभियान

स्वच्छ विरासत अभियान की शुरुआत 14 जनवरी यानि मकर संक्रांति से की जाएगी. जिसमें विरासत स्थल पर पतंग महोत्सव को शामिल किया गया है. इसके अलावा नुक्कड़ नाटक, कठपुतली शो, साइट के अंदर प्लॉग रन होगाा. घाट, तालाब, बाजार, अन्य वाणिज्यिक क्षेत्र की साफ-सफाई में आम जनमानस को शामिल किया जाना है. इसके साथ ही एतिहासिक स्थलों पर एलईडी स्क्रीन, बैनर, सोशल और मास मीडिया के माध्यम से स्वच्छ भारत मिशन की ब्रांडिंग की जाएगी.

मकर संक्रांति पर पतंग महोत्सव होगा

उन्होंने बताया कि पतंग महोत्सव को नगर निगम स्वच्छता के दो रंग थीम (हरे और नीले) के आधार पर मनाएगा. इस उत्सव में विशिष्ट अथिति मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, महापौर, वार्ड पार्षद, ब्रांड एम्बेसडर को बनाया जाएगा. कार्यक्रम स्थल पर फोटोग्राफी और वीडियो रिकार्डिंग भी कराई जाएगी. जिससे सोशल मीडिया के जरिए लोगों को जागरूक किया जा सके.

रन फॉर जी20 भी अभियान में शामिल

‘स्वच्छ विरासत’ अभियान में 21 जनवरी ‘रन फार जी20’ को शामिल किया गया है. इस मैराथन में एनजीओ, सीएसओ, एनएसएस, एनसीसी,एसवीपीएस और लोकल एंबेसडर को शामिल किया जाएगा. 24 जनवरी यूपी की स्थापना दिवस को भी भव्य रूप से मनाने की तैयारी है. इसी दिन गौ पूजन भी है. इस दिन विशेष रूप से गौशाला का सौंदर्यीकरण , साफ-सफाई, गौ पूजन का कार्यक्रम कराया जाएगा. यहां पर एलईडी स्क्रीन, बैनर और सोशल मीडिया के जरिए स्वच्छ भारत मिशन की ब्राडिंग की जाएगी.

Next Article

Exit mobile version