UP: संघमित्रा मौर्य के सियासी भविष्य पर उठे सवाल, SP या BJP किसके टिकट पर आजमाएंगी किस्मत? जानें क्या बोलीं..
स्वामी प्रसाद मौर्य के रामचरितमानस विवाद पर कड़े रुख के बाद सांसद संघमित्रा मौर्य के सियासी भविष्य को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं. अब सवाल उठ रहा है कि, आगामी लोकसभा चुनाव में उनकी बेटी सपा या बीजेपी, किस पार्टी से अपनी किस्मत आजमाएंगी.
Bareilly News: बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य के पिता एवं सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरितमानस को लेकर विवादित बयान देकर एक बड़ी बहस छेड़ दी है. वह लगातार दलित-पिछड़ों (शूद्र) को लेकर भाजपा और धार्मिक गुरुओं पर हमलावर हैं. मगर, उनके पिता के कड़े रुख के बाद संघमित्रा के सियासी भविष्य को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं. अब सवाल उठ रहा है कि, आगामी लोकसभा चुनाव में वो सपा या बीजेपी, किस पार्टी से अपनी किस्मत आजमाएंगी.
SP या BJP किसके टिकट पर आजमाएंगी किस्मत?संघमित्रा या तो भाजपा के टिकट पर बदायूं से लड़ेंगी, या फिर सपा के टिकट पर आंवला से चुनाव में किस्मत आजमाएंगी. इसकी सियासी गलियारों में काफी चर्चाएं हैं. स्वामी प्रसाद मौर्य का रामचरितमानस को लेकर बयान आने के बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने संघमित्रा से अपना स्टैंड स्पष्ट करने को कहा था. इस पर सांसद संघमित्रा मौर्य ने भाजपा के टिकट पर ही बदायूं लोकसभा से चुनाव लड़ने की बात कही थी.
इसके साथ ही बीजेपी सांसद ने एक ट्वीट किया, जिसमें लिखा था कि, ‘तेरे नाम ने मुझे अनमोल कर दिया, मेरे राम, अयोध्या धाम में जिस शालिग्राम देवशीला से प्रभु श्री राम जी की मूर्ति बनाई जाएंगी, नेपाल से अयोध्या तक पहुंच गई है, रास्ते में जहां जहां से भी आया, वहां के श्री राम भक्त छूने के लिए लालायित रहे,’ यह ट्वीट कर पिता के बयान से खुद को अलग कर लिया था. उनका कहना था कि मैं चुनावों पर ध्यान केंद्रित कर रही हूं.मेरी पार्टी दोबारा सत्ता में आए, यह मेरी कोशिश होगी.
बदायूं से भाजपा का टिकट मिलने की उम्मीदस्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी संघमित्रा मौर्य को बदायूं से भाजपा का टिकट मिलने की उम्मीद है. मगर, सियासी जानकारों का कहना है कि उनका टिकट कटना तय है. संघमित्रा मौर्य हमेशा स्वामी प्रसाद मौर्या के साथ खड़ी रहती हैं.उनके सपा से विधानसभा चुनाव लड़ने के दौरान भी संघमित्रा मौर्य अपने पिता को चुनाव लड़ा रही थी. बवाल होने पर पुलिस से भाजपाइयों के खिलाफ शिकायत की थी.
सपा में आंवला लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की चर्चाबदायूं सांसद धर्मेंद्र यादव बदायूं से चुनाव की तैयारी कर रहे हैं, तो वही सपा भी आंवला लोकसभा क्षेत्र में 3.50 लाख मौर्य, 2.50 लाख यादव, 5 लाख मुस्लिम मतदाताओं के सहारे संघमित्रा मौर्य को सांसद बनाने की बात कह रही है.सपा ने आंवला लोकसभा क्षेत्र के जातिगत आंकड़े भी मांगे हैं. एमबीबीएस डॉक्टर हैं संघमित्रा मौर्य बदायूं लोकसभा क्षेत्र से सांसद संघमित्रा मौर्य एमबीबीएस डॉक्टर हैं. उन्होंने 2010 में प्रेम विवाह डॉ.नवल किशोर के साथ किया था.मगर, उनका 2021 में तलाक हो गया.
रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली