23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेल के बढ़ते दाम को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य ने किया BJP का घेराव, 2020 के रेट शेयर कर किया बड़ा खुलासा

सपा नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर 22 मार्च 2020 और 28 मार्च 2022 के रेट शेयर किए हैं.

Lucknow News: यूपी समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव 2022 के ऐलान से लेकर संपन्न होने तक पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई वृद्धी दर्ज नहीं की गई, जिसे देख आम जनता कयास लगाने लगी की कहीं ऐसा न हो चुनाव संपन्न होते ही दामों में भी वृद्धी की सिलसाल शुरू हो जाए, और हुआ भी कुछ वैसा ही. 22 मार्च से शुरू हुई वृद्धी बिना किसी रुकावट के लगातार जारी है, जिसे लेकर अब सपा नेता और पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी पर निशाना साधा है.

स्वामी प्रसाद मौर्य ने किया बीजेपी का घेराव

स्वामी प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर 2022 और 2024 में की कीमतों का एक डाटा शेयर किया है, जिसमें दर्शाया गया है कि 20 मार्च 2022 को जहां पेट्रोल के दाम 69.59 रुपए प्रति लीटर थे, वहीं डीजल के दाम 62.29 रुपए प्रति लीटर थे, जोकि 28 मार्च 2024 आते आते 100 के करीब पहुंच गए हैं. डाटा में दिखाया गया है कि सोमवार यानी आज पेट्रोल के दाम 99.41रुपए प्रति लीटर तो वहीं डीजल के दाम 90.77 रुपए पर पहुंच गए हैं. स्वामी प्रसाद ने आगे लिखा, भाजपा की जीत का है चमत्कार. महंगाई की मार से जनता पर प्रहार.

यूपी में शतक के करीब पेट्रोल-डीजल के दाम

दरअसल, भारतीय पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा पेट्रोल-डीजल के दाम में सोमवार, 28 मार्च को भी वृद्धि की गई. तेल के दामों में बढ़ोतरी की सिलसिला 22 मार्च से शुरू हुआ जोकि अब बढ़ता ही जा रहा है. आज छठा दिन है जब तेल के दामों में वृद्धि दर्ज की गई है. लखनऊ में आज पेट्रोल के दाम 99.26 रुपए, जबकि डीजल के दाम 90.92 रुपए प्रति लीटर दर्ज किए गए हैं.

Also Read: Ghaziabad News: बदमाशों को नहीं बुलडोजर बाबा का खौफ, पेट्रोल पंप कर्मचारियों से 25 लाख की नगदी लेकर फरार

सोमवार यानी आज आगरा में पेट्रोल 99.12 रुपए प्रति लीटर और डीजल 90.75 रुपए प्रति लीटर दर्ज किया गया है. नोएडा में पेट्रोल 99.22 रुपए प्रति लीटर और डीजल 90.86 रुपए प्रति लीटर दर्ज किया है. गोरखपुर में पेट्रोल 99.44 रुपए प्रति लीटर और डीजल 91.09 रुपए प्रति लीटर दर्ज किया गया है. राजधानी लखनऊ में आज पेट्रोल 99.26 रुपए प्रति लीटर और डीजल 90.92 रुपये प्रति लीटर दर्ज किया गया है, अगर इसी तरह वृद्धी का सिलसिला जारी रहा तो अगले दो से तीन दिनों में पेट्रोल के दाम 100 के पार चलें जाएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें