Tyagi Case: गालीबाज एवं कथित भाजपा नेता श्रीकांत त्यागी के मामले में समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने नोएडा के पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार पर मानहानि का दावा किया है. उन्होंने पुलिस कमिश्नर को 11 करोड़ 50 लाख का मानहानि का नोटिस भेजा है. स्वामी प्रसाद मौर्य ने पुलिस कमिश्नर पर श्रीकांत त्यागी मामले में लग रहे आरोपों की बिना जांच के बदनाम करने का आरोप लगाया है.
इस संबंध में स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि कमिश्नर ने बिना जांच के उनका नाम लिया है. इस वजह से वह अब उन पर मानहानि का दावा करेंगे. हालांकि, स्वामी प्रसाद मौर्य ने इसको लेकर भाजपा का साजिश का एक हिस्सा भी करार दिया है. श्रीकांत के साथ भाजपा नेताओं की फोटो को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य ने भाजपा पर हमला बोला.
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर ने वि.स. पास को लेकर श्रीकांत त्यागी प्रकरण में बिना जांच-पड़ताल किये गैर जिम्मेदाराना हरकत कर प्रेस के माध्यम से पूरे देश में मेरी छवि-प्रतिष्ठा एवं लोकप्रियता को धूमिल करने का प्रयास किया, उसके परिप्रेक्ष्य में मानहानि करने सम्बन्धी कानूनी नोटिस भेजी। pic.twitter.com/ESAM72R9bE
— Swami Prasad Maurya (@SwamiPMaurya) August 13, 2022
मौर्य ने कहा, मैं श्रीकांत त्यागी को जानता हूं या नहीं, इससे पहले भाजपा बताए कि उनके नेताओं के साथ त्यागी की फोटो कैसे आई? मौर्य ने आगे कहा, कहा मुझे खुद आज ही विधानसभा का पास जारी किया गया, मैं किसी और को कैसे दे सकता हूं, वह भी 2022 का पास. उन्होंने कहा श्रीकांत के पास 2023 का पास था, तो इसका जवाब भाजपा दे.
स्वामी प्रसाद ने कहा, श्रीकांत त्यागी ने नहीं बल्कि पुलिस कमिश्नर ने मेरा नाम उछाला है. मेरा जनाधार बढ़ा हुआ है. भाजपा इस बात से घबराती है और इसी कारण से बार-बार मेरा नाम उछाला जा रहा है. श्रीकांत त्यागी का पांच अगस्त को महिला से गाली-गलौच करने का वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही मामला तूल पकड़ गया. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया. थाने में केस दर्ज होने के बाद से ही श्रीकांत त्यागी फरार हो गया था. अंतत: उसे मेरठ से गिरफ्तार कर लिया गया.