UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के तीसरे चरण के लिए पार्टियां चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं. इस क्रम में सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव, सपा मुखिया अखिलेश यादव और प्रसपा सुप्रीमो शिवपाल यादव की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. वायरल तस्वीर पर अब प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने तंज कसते हुए लिखा कि चाचा को न चुनाव लड़ने के लिए सीट मिली न रथ में बैठने के लिए. इसके अलावा फोटो पर यूजर्स की प्रतिक्रिया भी लगातार जारी है.
चाचा को ना चुनाव लड़ने के लिए सीट मिली ना रथ में बैठने के लिए…वैस भतीजे को भी 10 मार्च को अपनी सीटें ढूंढ़ना मुश्किल हो जाएगा। pic.twitter.com/i0MalovGpT
— Swatantra Dev Singh (@swatantrabjp) February 17, 2022
उत्तर प्रदेश में बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने ट्वीट के जरिए तंज कसते हुए लिखा, चाचा को ना चुनाव लड़ने के लिए सीट मिली ना रथ में बैठने के लिए…वैस भतीजे को भी 10 मार्च को अपनी सीटें ढूंढ़ना मुश्किल हो जाएगा. दरअसल, ये तस्वीर 17 फरवरी की है जब करहल विधानसभा में अपनी पहली चुनावी रैली को संबोधित करने मुलायम सिंह पहुंचे थे. इस दौरान तीनों नेता एक साथ बस में पार्टी के लिए वोट मांगते नजर आए. बस में जहां मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव आगे की सीट पर बैठे हैं, तो वहीं प्रसपा सुप्रीमो और अखिलेश के चाचा शिवपाल मुलायम सिंह के पीछे खड़े दिखाई दे रहे हैं.
Also Read: UP Election: सपा और अपना दल (कमेरावादी) गठबंधन में दरार? रोहनिया सीट पर दोनों के प्रत्याशियों का नामांकनस्वतंत्र देव सिंह द्वारा शेयर की गई तस्वीर के जवाब में सोशल मीडिया यूजर्स ने उनकी ही क्लास लगा दी. रितेश सोशलिस्ट नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘पहले अपने बारे में सोचिए,पहले अपने बारे में सोचिए, आप और केशव मौर्य जी पिछड़ों का सर हमेशा लज्जा से झुका दिए हैं. आप दोनो को जब बैठना हो तो आप लोग स्टूल पर बैठ जाते हैं. कभी उनको भी अपनी स्टूल वाली सीट पर बैठा कर देखिए.’ तो वहीं दिलीप वर्मा नाम के यूजर ने लिखा, आपको स्टूल मिला?