स्वतंत्र देव सिंह को मिला समाजवादी पार्टी में शामिल होने का न्योता, मुलायम सिंह यादव का हालचाल लेने पहुंचे थे
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह आज मुलायम सिंह यादव के घर पहुंचे थे. इस दौरान खांटी नेता और समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने स्वतंत्र देव सिंह को समाजवादी पार्टी में शामिल होने का न्यौता दे दिया.
भारतीय जनता पार्टी के यूपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने आज समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की. उनके इस मुलाकात के कई सियासी मायने निकाले जा रहे है. बताया जा रहा है कि इस दौरान मुलायम सिंह यादव ने स्वतंत्र देव सिंह को समाजवादी पार्टी में शामिल होने का न्यौता दे दिया.
मुलायम सिंह यादव और यूपी बीजेपी अध्यक्ष की मुलाकात की तस्वीर खुद स्वतंत्र देव सिंह ने ही ट्वीट किया. मुलायम सिंह यादव ने कहा, आदरणीय मुलायम सिंह जी ‘नेताजी’ से उनके आवास पर भेंट कर कुशलक्षेम जाना एवं आशीर्वाद प्राप्त किया. दरअसल यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, मुलायम सिंह यादव से मिलने उनके सरकारी आवास गए थे.
आदरणीय मुलायम सिंह जी ‘नेताजी’ से उनके आवास पर भेंट कर कुशलक्षेम जाना एवं आशीर्वाद प्राप्त किया।
— Swatantra Dev Singh (@swatantrabjp) August 30, 2021
मैं ईश्वर से उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना करता हूं। pic.twitter.com/kw30XvOUUJ
बताया जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने लखनऊ में पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कल्याण सिंह की श्रद्धांजलि सभा में आने के लिए ने सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव को निमंत्रण दिया था, लेकिन वह नहीं आ पाए. जिसके बाद आज स्वतंत्र देव खुद मुलायम सिंह का हालचाल लेने पहुंचे. बीजेपी का मानना है कि मतभेद भले हों लेकिन मनभेद नहीं होने चाहिए, साथ ही सियासी शिष्टाचार बहुत जरूरी है.
Also Read: सीएम योगी का बड़ा एलान : अब मथुरा-वृंदावन सहित यूपी के तीर्थ क्षेत्रों में नहीं बिकेगा मांस और शराब अखिलेश यादव के रीट्वीट ने चढ़ाया सियासी पारा Also Read: Shri Krishna Janmashtami : नंद घर आनंद भयो..जय कन्हैया लाल की, घर-घर गूंजी बधाई, देखिए कृष्ण जन्म का वीडियोPosted By Ashish Lata