मंत्री दिनेश खटीक के इस्तीफे पर भाजपा ने शुरू किया ‘डैमेज कंट्रोल’, स्वतंत्रदेव ने कहा- सुलझा लेंगे मामला
उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि राज्यमंत्री दिनेश खटीक का पार्टी और सरकार में पूरा सम्मान है. उनकी हर बात को गंभीरता से लिया जाता है. इसके बावजूद अगर कहीं कोई बात है, तो उस पर चर्चा कर ली जाएगी और उसका समाधान निकाल लिया जाएगा. उन्होंने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के तंज भरे ट्वीट पर कहा...
Lucknow News: यूपी की योगी सरकार में जलशक्ति विभाग के राज्यमंत्री पद से इंस्तीफा देकर पार्टी को आलोचना के घेरे में लाने वाले दिनेश खटीक को लेकर भाजपा की ओर से डैमेज कंट्रोल शुरू कर दिया गया है. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के तंज के बाद प्रदेश के जलशक्ति मंत्री एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह का कहना है कि दिनेश खटीक का पार्टी और सरकार में पूरा सम्मान है.
उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि राज्यमंत्री दिनेश खटीक का पार्टी और सरकार में पूरा सम्मान है. उनकी हर बात को गंभीरता से लिया जाता है. इसके बावजूद अगर कहीं कोई बात है, तो उस पर चर्चा कर ली जाएगी और उसका समाधान निकाल लिया जाएगा. उन्होंने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के तंज भरे ट्वीट पर कहा, ‘सपा मुखिया के पास कोई मुद्दा नहीं है. अपने 100 दिनों के कार्यकाल में सरकार ने सफलतापूर्वक तमाम उपलब्धियां दर्ज की हैं. इससे हताश होकर सपा मुखिया मनगढ़ंत आरोप लगा रहे हैं.’ योगी सरकार के जलशक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने इस्तीफा दे दिया है. इस बीच सपा सुप्रीमो ने ट्वीट कर योगी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘जहां मंत्री होने का सम्मान तो नहीं परंतु दलित होने का अपमान मिले… ऐसी भेदभावपूर्ण भाजपा सरकार से त्यागपत्र देना ही अपने समाज का मान रखने के लिए यथोचित उपाय है. कभी-कभी बुलडोज़र उल्टा भी चलता है.’
Also Read: योगी सरकार से नाराज मंत्री दिनेश खटिक का इस्तीफा, अमित शाह को पत्र में लिखा- दलितों का हो रहा अपमान