Kanpur News: कानपुर में अफ्रीकन स्वाइन फ्लू ने दस्तक दे दी है. निराला नगर रेलवे मैदान इलाके में मरे मिले सुअर से वायरस की पुष्टि हुई है. मृतक सुअरों के पोस्टमार्टम के बाद अंगों को जांच के लिए भोपाल की हाई डायग्नोसिटिक लैब भेजा गया था. वायरस की सबसे ज्यादा दहशत निराला नगर में देखने को मिल रही है. आशंका जताई गई है कि यहां पर वायरस से अब तक सौ से ज्यादा सुअरों की जान जा चुकी है.
कानपुर में स्वाइन फ्लू का अगर कोई मरीज निकलता है तो उसके लिए हैलट में 20 बेड तैयार किए गए हैं. इनके अलावा उर्सला में 10 बेड का आइसोलेशन और 6 बेड का आईसीयू तैयार है. कांशीराम अस्पताल में 20 बेड आईसीयू तैयार है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी आलोक रंजन ने अस्पतालों को निर्देश दिए कि इस बीमारी का कोई मरीज भर्ती होता है तो उसके बारे में तत्काल सूचित करें. मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरपी मिश्रा ने बताया कि वायरस का फैलाव और ज्यादा सुअरों में न हो पाए, इसके लिए सभी पालकों को निर्देश दिए गए हैं कि वह पशुओं को बाड़े में बंद करके रखें.
कानपुर में फिलहाल स्वाइन फ्लू की किसी मरीज में पुष्टि नहीं की गई है, हालांकि, निराला नगर मैदान में सुअर मृत मिले थे, जिनके सैंपल जांच के लिए लैब भेजे गए थे. जांच में वायरस की पुष्टि हुई है जिसके बाद परमपुरवा, निराला नगर, बाबूपुरवा, खटिकाना, गोविंद नगर, फजलगंज में सुअरों के बाजार और इनके मांस की बिक्री पर रोक लगा दी गई है.साथ ही प्रशासन ने हेल्पलाइन नम्बर भी जारी कर दिया है. बीमारी या इन पशुओं की मौत के मामले में 9415453726 पर सूचना दे सकते हैं.
स्वाइन फ्लू का भले ही कानपुर में कोई मामला न आया हो, पर सतर्कता शुरू हो गई है. नगर निगम ने सुअर के मांस की बिक्री वाली दुकानों पर छापेमारी की. सीटीआई चौराहे पर स्थित गामा पहलवान की दुकान पर औचक निरीक्षण किया. दुकान बिना खाद्य लाइसेंस के संचालित की जा रही थी. दुकान को सीज करने के साथ ही उस पर पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया.
रिपोर्ट- आय़ुष तिवारी