Syed Sibte Razi: पूर्व राज्यपाल सैयद सिब्ते रजी का निधन, केजीएमयू में ली अंतिम सांस

लखनऊ स्थित किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज से इलाज चल रहा था. झारखण्ड तथा असम के राज्यपाल रहे कांग्रेस के नेता सैयद सिब्ते रजी को बीते दिनों मेडीकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. सैयद सिब्ते रजी ने झारखंड और असम के राज्यपाल के रूप में भी अपनी सेवा दी थी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 20, 2022 3:34 PM

Syed Sibte Razi Passed Away: पूर्व राज्यपाल सैयद सिब्ते रजी ने 79 साल की आयु में शनिवार को सुबह 11 बजे लखनऊ के ट्रामा सेंटर में अंतिम सांस ली. वे हृदय रोग से पीड़ित थे. उनका लखनऊ स्थित किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज से इलाज चल रहा था. झारखण्ड तथा असम के राज्यपाल रहे कांग्रेस के नेता सैयद सिब्ते रजी को बीते दिनों मेडीकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. सैयद सिब्ते रजी ने झारखंड और असम के राज्यपाल के रूप में भी अपनी सेवा दी थी.

चार दिन पहले आए थे लखनऊ

उनके ओएसडी ने बताया कि वे मात्र चार दिन पहले ही दिल्ली से लखनऊ आए थे. वे अपने पीछे चार बच्चे का हंसता-खेलता परिवार छोड़ गए हैं. उनकी पत्नी का नाम चांद फरहाना है. उनके दो बेटे हैं. एक बेटा मोहम्मद रजी दिल्ली में अपना व्यवसाय करते हैं. वहीं, दूसरे बेटे अली रजी पायलट हैं. दोनों बेटियों का नाम समन रजी और एरम रजी है. उनका परिवार राजधानी की रिवर बैंक कॉलोनी में रहता है.

एक नजर कॅरियर पर

सैयद सिब्ते ने रायबरेली के हुसेनाबाद हायर सेकेंडरी स्कूल से दसवीं करने के बाद शिया कॉलेज में प्रवेश लिया था. वह छात्र राजनीति में उतरे और पढ़ाई के साथ जेब खर्च निकालने के लिए कई होटल में अकाउंट का काम भी देखते थे. उन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से बीकॉम किया था. उनके परिजन ने फोन पर उनके निधन की जानकारी दी. पुराने कांग्रेसी नेता सिब्ते रजी को गांधी परिवार का विश्वसनीय माना जाता था.

Next Article

Exit mobile version