Swine Flu: कानपुर के ड‍िप्‍टी CMO में उभरे स्‍वाइन फ्लू के लक्षण, पर‍िजनों का कलेक्‍ट क‍िया गया सैम्‍पल

कुछ दिन पूर्व स्वाइन फ्लू से मेडिकल कॉलेज की छात्रा की मौत हो गई थी. अब स्वाइन फ्लू की चपेट में कानपुर के डिप्टी सीएमओ आ गए हैं. मेडिकल कॉलेज में स्वाइन फ्लू जिस समय फैला था तब डिप्टी सीएमओ मेडिकल गर्ल्स हॉस्टल के निरीक्षण के दौरान मौजूद थे. फिलहाल उनको होम आइसोलेशन में रखा गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 21, 2022 3:59 PM

Kanpur News: कानपुर में स्वाइन फ्लू का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. इसका शिकार लगातार स्वास्थ विभाग हो रहा है. कुछ दिन पूर्व स्वाइन फ्लू से मेडिकल कॉलेज की छात्रा की मौत हो गई थी. अब स्वाइन फ्लू की चपेट में कानपुर के डिप्टी सीएमओ आ गए हैं. मेडिकल कॉलेज में स्वाइन फ्लू जिस समय फैला था तब डिप्टी सीएमओ मेडिकल गर्ल्स हॉस्टल के निरीक्षण के दौरान मौजूद थे. फिलहाल उनको होम आइसोलेशन में रखा गया है.

केजीएमयू से रिपोर्ट आई पॉजिटिव

डिप्टी सीएमओ डॉ ओपी गौतम भी स्वाइन फ्लू की चपेट में आ गए हैं. इसकी पुष्टि सीएमओ डॉ आलोक रंजन ने खुद की है. डॉ ओपी गौतम का सैंपल जांच के लिए लखनऊ के केजीएमयू भेजा गया था, जहां पर जांच रिपोर्ट में एच1एन1 पॉजिटिव आई है. उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सीएमओ ने परिजनों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे. अभी तक कानपुर में 10 लोग स्वाइन फ्लू की चपेट में आ चुके हैं. एक की मौत हुई है. केंद्र से आई पांच सदस्यीय टीम के साथ डिप्टी सीएमओ डॉ ओपी गौतम भी जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल में निरीक्षण के दौरान शामिल थे. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनको होम आइसोलेशन में रखा गया है.

तीन दिन पहले गया था सैंपल

डिप्टी सीएमओ डॉ ओपी गौतम का सैंपल तीन दिन पहले जांच के लिए केजीएमयू भेजा गया था. उन्हें जुकाम, बुखार के लक्षण उभर आए थे. इस पर जिला सर्विलांस अधिकारी एसीएमओ डॉ सुबोध प्रकाश ने उनकी सैंपलिंग कराई थी. उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सीएमओ डॉ आलोक रंजन का कहना है कि डॉ ओपी गौतम को टैमी फ्लू शुरू कर दी गई है. इसके साथ ही वैक्सीन भी दे दी गई है.

Also Read: Agniveer Bharti 2022: कानपुर में आज से अग्निवीर भर्ती रैली, 13 जिलों के 95 हजार से अधिक युवा होंगे शामिल

र‍िपोर्ट : आयुष त‍िवारी

Next Article

Exit mobile version