अब कानपुर में तब्लीगी जमातियों ने मेडिकल स्टाफ संग की बदसलूकी, वार्ड में थूक कर फैलायी गंदगी
गाजियाबाद के बाद अब कानपुर में तब्लीगी जमात से जुड़े लोगों ने मेडिकल स्टाफ के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है. कानपुर के गणेश शंकर विद्यार्थी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज की डॉ. आरती लाल चंद्दानी ने इस पर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि क्वारंटाइन वार्ड में जमातियों ने मेडिकल व पैरामेडिकल स्टॉफ का सहयोग न करते हुए उनके साथ बदसलूकी की है और थूक-थूककर गंदगी कर दी.
लखनऊ : गाजियाबाद के बाद अब कानपुर में तब्लीगी जमात से जुड़े लोगों ने मेडिकल स्टाफ के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है. कानपुर के गणेश शंकर विद्यार्थी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज की डॉ. आरती लाल चंद्दानी ने इस पर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि क्वारंटाइन वार्ड में जमातियों ने मेडिकल व पैरामेडिकल स्टॉफ का सहयोग न करते हुए उनके साथ बदसलूकी की है और थूक-थूककर गंदगी कर दी.
बता दें कि यूपी सरकार ने गाजियाबाद के एमएमजी अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा नर्सों के साथ दुर्व्यवहार किए जाने की शिकायत के बाद गाजियाबाद के एमएमजी अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा महिला स्वास्थ्यकर्मियों और महिला पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए ना तैनात करने का शुक्रवार को निर्देश जारी किया था. साथ ही सरकार ने अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम करने को भी कहा था.
गौरतलब है कि निजामुद्दीन मरकज में शामिल होने वाले जमातियों से जिला एमएमजी अस्पताल प्रबंधन परेशान है. जमातियों ने नर्सों के सामने गंदी हरकते कर रहे है. इतना ही नहीं नर्सों के सामने अश्लील गाने गा रहे है. ये लोग नर्सों के सामने अधनंगी हालत में ही घूमना शुरू कर देते हैं. वहीं, अस्पताल स्टॉफ के साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं. अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि जमाती आइसोलेशन के नियमों का पालन नहीं कर रहे है. इतना ही नहीं कपड़े बदलने के लिये वार्ड में बाथरूम बनाया गया है, लेकिन ड्यूटी में लगी नर्सों के सामने ही कपड़े उतार कर नंगे हो जाते है. ऐसे करने से मना करने पर नर्सों के साथ मदतमीजी कर रहे है. हद तो तब हो गयी जब वार्ड में मौजूद स्टॉफ से यह लोग तम्बाकू, बीड़ी सिगरेट तक की मांग करने लगे है.
अस्पताल में इस तरह की गंदी हरकत करने वाले छह जमातियों के खिलाफ कोतवाली गाजियाबाद में केस दर्ज किया गया है. अस्पताल की नर्सों ने जिला अस्पताल के सीएमएस से इन मरीजों की शिकायत की, जिसके बाद ये एक्शन लिया गया. वहीं उन तबलीगी जमात से ताल्लुक रखने वाले मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है.