Loading election data...

Taj Mahal परिसर में बम! फोन पर मिली सूचना, अधिकारियों ने कही ये बात…

Taj Mahal News| Taj mahal Bomb|Threat call of bomb Taj Mahal evacuated by police जानकारी के अनुसार फोन पर यह सूचना दी गयी थी कि बम (Bomb) परिसर के अंदर रखा गया है जो जल्दी ही फटने वाला है. सूचना के बाद ताजमहल (Taj Mahal) को खाली कराया गया और जांच की गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 4, 2021 12:24 PM
an image
  • फोन पर मिली बम की सूचना

  • सीआईएसएफ के जवान अलर्ट

  • आईजी ने कहा बम की खबर अफवाह

ताज महल : आगरा के ताज महल में बम होने की सूचना मिलने पर आज सुबह ताजमहल को खाली कराया गया. एसपी (प्रोटोकॉल) आगरा शिव राम यादव ने बताया कि हमें नियंत्रण कक्ष से बम के बारे में सूचना मिली थी कि वह जल्दी ही फटने वाला है.

जानकारी के अनुसार फोन पर यह सूचना दी गयी थी कि बम परिसर के अंदर रखा गया है जो जल्दी ही फटने वाला है. सूचना के बाद ताजमहल को खाली कराया गया और जांच की गयी.

बम की सूचना मिलते ही सीआईएसएफ को अलर्ट कर दिया गया था. फोन करने वाले का लोकेशन ट्रेस कर लिया गया है वह फिरोजाबाद का है. पुलिस ने फोन करने वाले को गिरफ्तार कर लिया है उससे पूछताछ की जा रही है. जिस वक्त पुलिस ने पर्यटकों से यह कहा कि ताजमहल परिसर खाली करें तो लोगों में हड़कंप मच गया.

सतीश गणेश आईजी आगरा ने बताया कि बम डिस्पोजल स्क्वॉड ने ताजमहल परिसर की पूरी जांच की है, अभी तक ऐसी कोई वस्तु बरामद नहीं हुई है. इसलिए बम होने की सूचना 99 प्रतिशत झूठ है, लेकिन हम अलर्ट हैं और हर परिस्थिति से निपटने की तैयारी कर ली गयी है.

Also Read: Jharkhand Naxal News : झारखंड के चाईबासा में नक्सलियों ने किया लैंड माइंस विस्फोट, दो जवान शहीद, तीन घायल, मुठभेड़ जारी

Posted By : Rajneesh Anand

Exit mobile version