Video: उतार दें तिरंगा नहीं तो जाना पड़ सकता है जेल, झंडे का अपमान करने वालों पर होगी कार्रवाई

अगर आपके घर या प्रतिष्ठान पर लगा झंडा झुक या फट गया है तो उसे सम्मानपूर्वक उतार लें. इसे अपने पास रखें या सरकारी कार्यालय में जमा करवा दें. फटे झंडे को नियमानुसार डिस्पोज भी किया जा सकता है. तिरंगे का अपमान पाए जाने पर जिला प्रशासन की तरफ से कार्रवाई हो सकती है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 30, 2022 6:11 PM

जिस जोश के साथ लगाया उसी जोश और सम्मान के साथ उतार दें तिरंगा, नहीं तो हो सकती है कार्रवाई l

UP News: आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलाकर घरों व प्रतिष्ठानों पर तिरंगा लगाया. देशभर में लोगों नें आजादी के जश्न मे जोश के साथ तिरंगा लगाया तो गया पर उसके बाद किसी नें ध्यान नहीं दिया. कई जगह झुकने के साथ ही झंडे फट चुके हैं. यह झंडे के अपमान की श्रेणी में आता है. लिहाजा अगर आपके घर या प्रतिष्ठान पर लगा झंडा झुक या फट गया है तो उसे सम्मानपूर्वक उतार लें. इसे अपने पास रखें या सरकारी कार्यालय में जमा करवा दें. फटे झंडे को नियमानुसार डिस्पोज भी किया जा सकता है. तिरंगे का अपमान पाए जाने पर जिला प्रशासन की तरफ से कार्रवाई हो सकती है.

Next Article

Exit mobile version