Aligarh News: तेज रफ्तार टैंकर ने कार को मारी टक्कर, चालक समेत तीन की मौत

Aligarh News: हाथरस के चंदपा थाने के पास आगरा- अलीगढ़ हाईवे पर कार और कैंटर के बीच भीषण टक्कर हुई. इस हादसे में कार में सवार तीनों लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. ये सभी लोग सादाबाद में देवी जागरण कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे.

By Prabhat Khabar News Desk | November 20, 2022 10:57 AM
an image

Aligarh News: हाथरस के चंदपा थाने के पास आगरा- अलीगढ़ हाईवे पर कार और कैंटर के बीच भीषण टक्कर हुई. इस हादसे में कार में सवार तीनों लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. ये सभी लोग सादाबाद में देवी जागरण कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे.

कैंटर ने कार में मारी टक्कर

शनिवार देर रात एक आईटेन कार DL3CBR1642 दिल्ली से सादाबाद के लिए आगरा-अलीगढ़ बाईपास से जा रही थी. जैसे ही कार थाना चंदवा के पास त्यागी होटल के सामने पहुंची, तभी आगरा की ओर से आ रहे एक कैंटर UP83BT9878 ने कार में जबरदस्त टक्कर मारी. पुलिस ने पहुंचकर कार में घायल तीन लोगों को बाहर निकाला और उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा.

कार सवार तीनों की मौत…

सीओ सादाबाद रुचि गुप्ता ने बताया कि अस्पताल में पहुंचने पर कार चालक नई दिल्ली के शहीद सुखदेव नगर निवासी चंद्रपाल पुत्र रामसनेही, अन्य सवार सादाबाद के बहरदोई निवासी दिनेश और जौनपुर निवासी चंदन को मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचा दिया है.

देवी जागरण कार्यक्रम में जा रहे थे तीनों कार सवार

बताया गया कि मृतक कार सवार चंद्रपाल, दिनेश और चंदन तीनों दिल्ली में एक साथ काम करते थे. दिनेश जो कि सादाबाद के बहरदोई का रहने वाला है. उसके यहां देवी जागरण का कार्यक्रम था. तीनों एक साथ कार में देवी जागरण कार्यक्रम के लिए जा रहे थे. सादाबाद के बहरदोई से पहले ही कैंटर और कार के बीच भिड़ंत हो गई, जिसमें तीनों की मौत हो गई.

रिपोर्ट- चमन शर्मा

Exit mobile version