Loading election data...

अलीगढ़ में इलाज के नाम पर तंत्र-मंत्र कर तांत्रिक ने लूटी अस्मत, 7.68 लाख भी लूटे, 5 पर मुकदमा दर्ज

इगलास कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि पीड़ित महिला की तहरीर पर तांत्रिक जितेंद्र दास, उसको मिलवाने वाले धर्मवीर, जय प्रकाश, ओम प्रकाश, लक्ष्मण सिंह समेत 5 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है. पुलिस ने तांत्रिक जितेंद्र दास को बेसवां में चौराहे से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 28, 2022 11:35 AM

Aligarh News: बीमार पति के इलाज को तांत्रिक ने महिला से तंत्र-मंत्र के नाम पर 7.68 लाख रुपए ठग लिए, वहीं दामाद की मृत्यु का डर दिखा कर सास की अस्मत भी लूटता रहा. पुलिस ने तांत्रिक को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है, अन्य 4 की तलाश जारी है.

बीमार पति के इलाज को तांत्रिक आने लगा घर

अलीगढ़ के इगलास कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में एक महिला का दामाद बहुत बीमार रहता था. दिसंबर 2021 में गांव के धर्मवीर ने आयरा खेड़ा, मथुरा के तांत्रिक जितेंद्र दास के बारे में बताया और उसे घर पर लेकर आया. तांत्रिक को सिद्ध महात्मा बताया गया और इलाज के लिए कहा गया. तांत्रिक जितेंद्र दास बीमार पति के इलाज के लिए घर पर आने लगा और तंत्र-मंत्र से इलाज करने लगा.

दुष्कर्म कर ऐसे लूटे 7.68 लाख

तांत्रिक ने डराने के लिए महिला से कहा कि 1 सप्ताह में तुम्हारे दामाद की मौत हो जाएगी. महिला की पुत्री को डरा कर उपाय करने के नाम पर तांत्रिक ने 20 हजार रूपए, हवन के लिए 14 हजार रूपए, देवता को मनाने के लिए 25 हजार, फिर 50 हजार ले लिए. ऐसे ही लगातार तांत्रिक तंत्र-मंत्र के नाम पर रुपए लूटता रहा. उसने बेटी से 7 लाख 68 हजार रूपए ठग लिए. इतना ही नहीं तांत्रिक ने दामाद की मौत का भय दिखाकर सास से लगातार दुष्कर्म करना भी शुरू कर दिया. प्रसाद में नशीला पदार्थ मिलाकर उसने कई बार दुष्कर्म को अंजाम दिया.

अन्य की तलाश में हो रही दबिश

इगलास कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि पीड़ित महिला की तहरीर पर तांत्रिक जितेंद्र दास, उसको मिलवाने वाले धर्मवीर, जय प्रकाश, ओम प्रकाश, लक्ष्मण सिंह समेत 5 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है. पुलिस ने तांत्रिक जितेंद्र दास को बेसवां में चौराहे से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. अन्य आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश लगातार जारी है.

Also Read: Lumpy Skin Disease: अलीगढ़ में 3 दिनों में आ सकती है ‘गोट पॉक्स’ वैक्सीन, अब तक 16 गोवंश की मौत

रिपोर्ट : चमन शर्मा

Next Article

Exit mobile version