गोरखपुर में झाड़-फूंक के नाम पर एक ही परिवार की तीन महिलाओं को तांत्रिक ने बनाया निशाना

गोरखपुर के कैंपियरगंज थानाक्षेत्र के मछली गांव चौकी अंतर्गत सरपतहा गांव में 3 महिलाओं द्वारा एक तांत्रिक पर दुष्कर्म एवं 60 हजार रुपये ठगी करने के आरोप का मामला सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 2, 2022 4:14 PM

Gorakhpur News: गोरखपुर के कैंपियरगंज थानाक्षेत्र में तांत्रिक द्वारा पीड़ित परिवार में मौत का भय दिखाकर रुपए ठगने का मामला सामने आया है. तांत्रिक ने ना केवल पीड़ित परिवार से 60 हजार ठगे बल्कि एक-एक कर तीन महिलाओं के साथ शारीरिक संबंध भी बनाए. पीड़ित परिवार का यह भी आरोप है कि पुलिस कार्रवाई न करके सुलह करने के लिए दबाव बना रही है. जब यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो सीओ कैंपियरगंज ने मामले को संज्ञान में लेते हुए मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया है.

मुकदमा लिखने का निर्देश दिया

गोरखपुर के कैंपियरगंज थानाक्षेत्र के मछली गांव चौकी अंतर्गत सरपतहा गांव में 3 महिलाओं द्वारा एक तांत्रिक पर दुष्कर्म एवं 60 हजार रुपये ठगी करने के आरोप का मामला सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. मामला जब कैंपियरगंज सीओ योगेंद्र सिंह के संज्ञान में आया तो उन्होंने इस को गंभीरता से लेते हुए आरोपी तांत्रिक श्याम बिहारी के खिलाफ मुकदमा लिखने का निर्देश दिया.

नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म किया

सरपतहा गांव के जमुहरा निवासी एक ही परिवार की देवरानी-जेठानी ने गांव के ही तांत्रिक श्याम बिहारी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने रात के लगभग 12 बजे झाड़-फूंक के नाम पर पीपल के पेड़ के पास बुलाया था. वहां उसने उन्हें नशीला पदार्थ खिलाकर उनके साथ दुष्कर्म किया. पीड़ित परिवार की महिलाओं की मानें तो झाड़-फूंक के नाम पर तांत्रिक ने महिलाओं से 60 हजार रुपए भी लिए थे.

परिवार के सदस्य का वीडियो वायरल

पीड़ित परिवार के लोगों का कहना है कि इस मामले में उन्होंने मछली गांव चौकी इंचार्ज को जानकारी दी लेकिन वहां सुनवाई नहीं हुई. इसके बाद वह लोग कैंपियरगंज थाने पहुंचे और वहां पर तहरीर दी. उन लोगों का आरोप है कि पुलिस आरोपी पर कार्यवाही न कर के मामले को दबाने का प्रयास कर रही है. सोशल मीडिया पर बृहस्पतिवार की रात इस पूरे घटनाक्रम को बताते हुए परिवार के सदस्य का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आई. इस पूरे मामले में कैंपियरगंज सीओ योगेंद्र सिंह ने बताया कि यह मामला संज्ञान में आया है. मामला पंजीकृत किया जा रहा है. दोषी तांत्रिक के ऊपर विधिक कार्रवाई की जाएगी.

Also Read: Good News: गोरखपुर में बनने जा रहा है सबसे लंबा जॉगिंग ट्रैक, जानिए और क्या सुविधाएं होंगी

रिपोर्ट : कुमार प्रदीप

Next Article

Exit mobile version