यूपी में 35 करोड़ पौधे लगाने का रखा गया लक्ष्‍य, एक दिन में 25 करोड़ पौधे रोपने का ऐसे रचेंगे रिकॉर्ड…

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य अयोध्या और ब्रजेश पाठक प्रयागराज में पौधे लगाएंगे. वनमहोत्सव को जनांदोलन बनाने के लिए हर मंडल में मंत्री ओर सांसदों को भी निर्देश दिये गए हैं. साल 2030 तक वनावरण एवं वृक्षावरण 9.23 से बढ़ाकर 15 फीसद करने का लक्ष्य निर्धार‍ित किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 3, 2022 5:03 PM

Plantation In UP: उत्‍तर प्रदेश में 35 करोड़ पौधरोपण करने का लक्ष्‍य रखा गया है. मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ सरकार ने मंशा जाहिर की है कि 5 जुलाई को प्रदेश में एक साथ 25 करोड़ पौधरोपण का रिकॉर्ड बनाया जाएगा. 5 जुलाई को लखनऊ में राज्यपाल आनंबदीबेन पटेल और और चित्रकूट में सीएम योगी पौधरोपण अभियान की शुरुआत करेंगे.

Also Read: यूपी में सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ ने शुरू किया दस्‍तक अभ‍ियान, इंसेफेलाइटिस रोग को मिटाने के लिए होगी कोश‍िश
राज्‍य सरकार के 26 विभाग करेंगे सहयोग

वहीं, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य अयोध्या और ब्रजेश पाठक प्रयागराज में पौधे लगाएंगे. वनमहोत्सव को जनांदोलन बनाने के लिए हर मंडल में मंत्री ओर सांसदों को भी निर्देश दिये गए हैं. उनके बीच जिलों का आवंटन भी कर दिया गया है. साल 2030 तक वनावरण एवं वृक्षावरण 9.23 से बढ़ाकर 15 फीसद करने का लक्ष्य निर्धार‍ित किया गया है. यूपी की योगी सरकार ने 35 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया है. इनमें से 12 करोड़ 60 लाख पौधों का रोपण पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग करेगा. इसके अतिर‍िक्‍त 22 करोड़ 40 लाख पौधे राज्य सरकार के 26 अन्य विभागों द्वारा जन सहभागिता के माध्‍यम से लगाए जाएंगे.

Also Read: UP में मेट्रो रेल, इलेक्‍ट्रॉन‍िक बसों और हवाई यात्रा को सुगम बनाने की है योजना, चुनाव से पहले होगा ऐलान?
कैबिनेट की बैठक में हुई थी चर्चा

हाल ही में हुई कैबिनेट की बैठक में वित्तीय वर्ष 2022-23 में 35 करोड़ पौधरोपण के लिए प्रदेश के सभी शासकीय विभागों एवं अन्य को पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन की पौधशालाओं से नि:शुल्क पौध उपलब्ध कराने के लिए स्वीकृति दी गई थी. यही कारण है कि प्रदेश में 5 जुलाई यानी मंगलवार को आयोजित वन महोत्‍सव के अवसर पर 35 करोड़ पौधरोपण अभ‍ियान की शुरुआत होगी. इस दिन सूबे में एक साथ 25 करोड़ पौधे रोपे जाएंगे. वहीं, 6 और 7 जुलाई को ढाई-ढाई करोड़ पौधे रोपने का लक्ष्‍य रखा गया है. आजादी का अमृत महोत्‍सव के मौके पर 15 अगस्‍त के दिन अमृत वनों की स्‍थापना करते हुये 5 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे. इसके तहत हर ग्रामसभा में 75-75 पौधे लगेंगे.

Also Read: UP के स्‍कूलों से बीच में पढ़ाई छोड़ने वालों की संख्‍या में आई गिरावट, ड्रॉपआउट के आंकड़ों में सुधार दर्ज

Next Article

Exit mobile version