Aligarh News: आरएमपीएस यूनिवर्सिटी के डिग्री कॉलेजों में बायोमैट्रिक अटेंडेंस पर उबाल शुरू

राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार महेश कुमार ने बताया कि डिग्री कॉलेजों में संचालित पाठ्यक्रमों में नियमित शिक्षण कार्य हेतु शिक्षकों की उपलब्धता आवश्यक है. अतः छात्रहित में कुलपति के आदेश पर यूनिवर्सिटी के सभी संबद्ध डिग्री कॉलेजों में 15 जुलाई तक बायोमेट्रिक मशीन लगाने और...

By Prabhat Khabar News Desk | July 11, 2022 6:43 PM

Aligarh News: अलीगढ़ की राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी द्वारा अपने सम्बद्ध डिग्री कॉलेजों के लिए बायोमेट्रिक मशीन लगाकर उससे अटेंडेंस करने के आदेश पर शिक्षकों की नाराजगी शुरू हो गई है. शिक्षक संघ बायोमेट्रिक मशीन के आदेश के विरोध में 12 जुलाई को कुलपति के समक्ष अपनी बात रखेंगे.

16 जुलाई से बायोमैट्रिक अटेंडेंस

राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार महेश कुमार ने बताया कि डिग्री कॉलेजों में संचालित पाठ्यक्रमों में नियमित शिक्षण कार्य हेतु शिक्षकों की उपलब्धता आवश्यक है. अतः छात्रहित में कुलपति के आदेश पर यूनिवर्सिटी के सभी संबद्ध डिग्री कॉलेजों में 15 जुलाई तक बायोमेट्रिक मशीन इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ लगाने और 16 जुलाई से बायोमैट्रिक अटेंडेंस समय-समय पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं.

शिक्षक संघ नाराज

यूनिवर्सिटी के द्वारा डिग्री कॉलेजों में शिक्षकों की बायोमेट्रिक मशीन से हाजिरी को लेकर राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय अलीगढ़ शिक्षक संघ में आक्रोश दिख रहा है. संघ की समन्वय समिति के अध्यक्ष डॉ ओमवीर सिंह ने बताया कि डिग्री कॉलेजों के लिए बायोमेट्रिक मशीन से अटेंडेंस का कोई भी शासनादेश नहीं है. विश्वविद्यालय अपनी मनमानी कर रहा है. डिग्री कॉलेज में बायोमेट्रिक हाजिरी को लेकर राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ उमेश सिंह ने बताया कि 12 जुलाई को डीएस डिग्री कॉलेज में मीटिंग होगी. उसके बाद दोपहर में यूनिवर्सिटी के कुलपति से मुलाकात कर आक्रोश व्यक्त किया जाएगा. अभी सीबीएसई के इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित नहीं हुआ है. राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी ने वेब रजिस्ट्रेशन की तिथि 10 जुलाई से बढ़ाकर 20 जुलाई कर दिया है. 15 जुलाई तक सीबीएसई के रिजल्ट आने की संभावना है.

रिपोर्ट : चमन शर्मा

Next Article

Exit mobile version