गोरखपुर विश्वविद्यालय के शिक्षकों-कर्मचारियों को इस बार ऐसे मिलेगी छुट्टियों की सौगात, सूची जारी
गोरखपुर विश्वविद्यालय की वर्ष 2023 के आकाश की सूची में पर व्रत और जयंती पर कुल 52 छुट्टियां घोषित की गई हैं, जिसमें सिर्फ तीन अवकाश रविवार के हैं. शनिवार और सोमवार को 14 अवकाश पड़े हैं, जिससे विश्वविद्यालय के शिक्षक और कर्मचारी लगातार छुट्टियों का लुफ्त उठा सकेंगे.
Gorakhpur: गोरखपुर विश्वविद्यालय के शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए 2023 का कैलेंडर 52 छुट्टियां लेकर आया है. वर्ष 2023 के कैलेंडर में व्रत, पर्व और जयंती पर कुल 52 अवकाश घोषित हैं, जिसमें बस 3 दिन रविवार का अवकाश शामिल है.
विश्वविद्यालय के कुलसचिव विश्वेश्वर प्रसाद ने बताया कि विश्वविद्यालय की अवकाश की सूची जारी कर दी गई है. कुछ अवकाश चंद्र दर्शन पर निर्भर करेगा. यदि घोषित अवकाश में कोई परिवर्तन होता है, तो उसी अनुसार उसे माना जाएगा.
गोरखपुर विश्वविद्यालय की वर्ष 2023 के आकाश की सूची में पर व्रत और जयंती पर कुल 52 छुट्टियां घोषित की गई हैं, जिसमें सिर्फ तीन अवकाश रविवार के हैं. शनिवार और सोमवार को 14 अवकाश पड़े हैं, जिससे विश्वविद्यालय के शिक्षक और कर्मचारी लगातार छुट्टियों का लुफ्त उठा सकेंगे. वर्ष 2023 में मकर संक्रांति, संत रविदास जयंती और माघ पूर्णिमा का पर्व रविवार के दिन पड़ा है. इसके अलावा दीपावली पर 8 से 13 नवंबर के बीच होने वाली छुट्टी में भी एक रविवार पड़ रहा है, बाकी सभी अवकाश अन्य दिन में हैं.
Also Read: गोरखपुर के रीजनल स्टेडियम में आज से खेल महोत्सव का आगाज, डेढ़ हजार खिलाड़ी कर रहे प्रतिभाग
रविवार के दिन इस वर्ष छुट्टी कम होने की वजह से शिक्षकों और कर्मचारियों को ज्यादा अवकाश मिल रहे हैं. चंद्र दर्शन की वजह से कुछ ऐसे पर्व है जिनके दिन परिवर्तित हो जाते हैं. इसलिए ये अवकाश चंद्र दर्शन पर निर्भर होंगे. उन दिनों के हिसाब से ही छुट्टियों में परिवर्तन होगा.
वर्ष 2022 में कुल 52 छुट्टियों में से सात छुट्टियां रविवार को पड़ी थी. जिनमें गुरु गोविंद सिंह जयंती, रामनवमी, बकरीद, पितृ विसर्जन, गांधी जयंती, ईद ए मिलाद, क्रिसमस दिवस शामिल है.
रिपोर्ट– कुमार प्रदीप, गोरखपुर