लखीमपुर में सावन के हर सोमवार को शिक्षक करेंगे कांवड़ियों की सेवा, बच्चे रहेंगे घर, वायरल हो रहा आदेश
एक आदेश जारी कर कहा गया है कि जिले के प्राइमरी स्कूलों में सावन माह के हर सोमवार को बच्चों की छुट्टी रहेगी. सभी शिक्षक कांवड़ियों की सेवा करेंगे. सावन के महीने के हर सोमवार को कांवड़ियों की भीड़ को देखते बीएसए और गोला एसडीएम ने गोला के सभी स्कूलों को प्रत्येक सोमवार को बंद रखने के निर्देश दिया है.
Lakhimpur Kheri News: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले में बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए/BSA) ने शिक्षकों को सावन माह के हर सोमवार को छुट्टी दी है. मगर यह छुट्टी उन्हें पूजा-पाठ करने के लिए नहीं बल्कि कांवड़ियों की सेवा करने के लिए दी गई है. अब इस फरमान को लेकर सोशल मीडिया में तरह-तरह की बातें की जा रही हैं.
गोला तहसील में है छोटी काशी
जानकारी के मुताबिक, एक आदेश जारी कर कहा गया है कि जिले के प्राइमरी स्कूलों में सावन माह के हर सोमवार को बच्चों की छुट्टी रहेगी. सभी शिक्षक कांवड़ियों की सेवा करेंगे. सावन के महीने के हर सोमवार को कांवड़ियों की भीड़ को देखते बीएसए और गोला एसडीएम ने गोला के सभी स्कूलों को प्रत्येक सोमवार को बंद रखने के निर्देश दिया है. दरअसल, लखीमपुरी खीरी जिले की गोला तहसील में भी छोटी काशी के नाम से प्रसिद्ध भगवान शिव की नगरी गोला गोकर्णनाथ है. यहां पर भी दर्शन करने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं. सावन के महीने में यहां काफी भीड़ लगती है.
क्या कह रहे हैं अफसर?
सावन के प्रत्येक सोमवार को वाहनों का आवागमन काफी ज्यादा रहता है. इससे हादसे का डर बना रहता है. इस संबंध में अधिकारियों का कहना है कि सड़कों पर भीड़-भाड़ को देखते हुये यह फैसला लिया गया है. गाड़ियों की अधिकता के चलते हादसे की आशंका बनी रहती है. हर दिन स्कूल आने-जाने में विद्यार्थियों को काफी असुविधा होती है. छात्र-छात्राओं को इस दौरान होने वाली असुविधाओं से बचाने के लिए प्रशासन ने एक फैसला लिया है. इस फरमान के चलते 18 जुलाई, 25 जुलाई, 1अगस्त और 8 अगस्त को स्कूलों में छुट्टी रहेगी.