U19 World Cup 2023 Women: वर्ल्ड कप जिताने वाली अर्चना की कहानी सुनकर आ जाएंगे आंखों में आंसू
उन्नाव के बांगरमऊ तहसील के रतई पुरवा गांव की यह तस्वीरें इस बार बहुत ही खास हैं.ये जो झोपड़ी के नीचे टीवी लगाई गई है ,यह घर है उस लड़की का जिसने इंग्लैंड को हराकर अंडर 19 T-20 वर्ल्ड कप में भारत को चैंपियन बना दिया.यह घर अर्चना निषाद का है जो भारतीय टीम की अंडर 19 टीम का हिस्सा है.
U19 World Cup 2023 Women: उन्नाव की 18 साल की क्रिकेटर अर्चना देवी इस वक्त चर्चा में हैं.अंडर-19 महिला T- 20 World Cup के फाइनल मुकाबले में तीन ओवर में 17 रन देकर दो विकेट हासिल किए. जिससे खेल का रुख ही बदल गया. इंग्लैंड को 7 विकेट से शिकस्त देकर भारतीय टीम पहली बार चैंपियन बनी.Archana के लिए यहां तक पहुंचना आसान नहीं था. लंबा संघर्ष किया. पिता और भाई आंखों के सामने दुनिया से चले गए.
मां को लोगों ने डायन कहा. इन सबको पीछे छोड़ते हुए अर्चना ने वो कर दिखाया, जिसका जश्न आज पूरा देश मना रहा है. बेटी अर्चना और टीम इंडिया की जीत से परिजनों में खुशी का माहौल है. मां सावित्री ने अपने पति और बेटे की मौत के बाद जीवन के संघर्ष की कहानी बताई. मां ने लोगों से बेटियों को आगे बढ़ाने की अपील की.