Bareilly Weather: कड़ाके की ठंड के बीच मनेगा नए साल का जश्न, तीन डिग्री गिरा तापमान, शीतलहर की चेतावनी

Bareilly News: बरेली मंडल के पीलीभीत, बदायूं, शाहजहांपुर, और आसपास के जिलों में तापमान लगातार गिर रहा है. जिसके चलते ठंड बढ़ गई है. लोगों की ठंड से कपकपी बंधने लगी है. इसके साथ ही कोहरा भी काफी आ गया है, जो ट्रेन बसों के साथ ही राहगीरों के लिए मुश्किल बन गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2022 10:32 AM

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली मंडल के बरेली, पीलीभीत, बदायूं, शाहजहांपुर, और आसपास के जिलों में तापमान लगातार गिर रहा है. जिसके चलते ठंड बढ़ गई है.लोगों की ठंड से कपकपी बंधने लगी है. इसके साथ ही कोहरा भी काफी आ गया है, जो ट्रेन बसों के साथ ही राहगीरों के लिए मुश्किल बन गया है.

ठंड और कोहरे का यह सिलसिला नए साल के जश्न तक चलेगा, तो वहीं मौसम वैज्ञानिकों ने ठंड और कोहरे के साथ नए साल का आगाज होने की उम्मीद जताई है. इसके साथ ही शीतलहर की चेतावनी भी दी जाने लगी है, जो बच्चों के साथ ही बुजुर्गो के लिए दिक्कत बनेगी. कड़ाके की ठंड को देखते हुए डीएम के निर्देश पर बीएसए ने 28 दिसंबर तक स्कूलों की छुट्टी डाल दी है.

बरेली और आसपास के इलाकों में ठंड से राहत मिलने की उम्मीद कम दिखाई दे रही है. साल के आखिरी दो दिनों में थोड़ा तापमान बढ़ेगा, लेकिन नया साल शुरु होते ही शीतलहर भी एक बार जबरदस्त वापसी करेगी. ठंडी हवाओं ने हड्डियां कंपा रखी हैं.

Also Read: UP News: बरेली की आबोहवा फिर हुई जहरीली, खराब स्थिति में आया AQI, जानें खुद को कैसे रखें सुरक्षित…
मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो शीतलहर का ये सिलसिला 28 दिसंबर तक चलने वाला है. इसके बाद 29 से लेकर 31 दिसंबर तक मामूली तौर पर तापमान थोड़ा ऊपर जाएगा. सोमवार और मंगलवार की रात बरेली के तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है. रात दो बजे अधिकतम तापमान 9 और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस था. नए साल के पहले दिन भी अधिकतम और न्यूनतम तापमान यही रहने की उम्मीद जताई गई है. शहर में सोमवार से सूरज नहीं निकला है. इससे और ठंड बढ़ी है. रात की तरह दिन में भी काफी ठंड थी.

उत्तराखंड के पहाड़ों पर बर्फबारी से बरेली ठंडा

बरेली के पड़ोस में स्थित उत्तराखंड के पहाड़ पर बर्फबारी शुरू हो गई है. पहाड़ की ठंडी हवाओं से बरेली में गलन बढ़ गई है. जिसके चलते बरेली का मौसम ठंडा हो गया है. ठंडी हवाओं से न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है.

न्यूनतम तापमान में आएगी गिरावट

मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिनों में पारा और भी नीचे गिर सकता है. बरेली का न्यूनतम तापमान गिरकर 7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. जबकि अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस है. तापमान गिरने से ठंड भी काफी बढ़ गई है. यह तापमान और बढ़ने की उम्मीद है.

16 घंटे बाद आई ट्रेन, यात्री ठंड में ठिठुरे

ठंड के साथ ही कोहरे ने लोगों की मुश्किल को और बढ़ा दिया है.रोडवेज बस अड्डों पर रात में पूरी तरह से सन्नाटा नजर आ रहा था.ठंड के कारण यात्री बसों से सफर करने में बच रहे हैं. इसके साथ ही ट्रेन घंटों की देरी से चल रही हैं. बरेली स्टेशन पर 16 घंटे बाद ट्रेन आई है. इससे यात्रियों को पूरी रात स्टेशन पर ठिठुरना पड़ा.

रिपोर्ट-मुहम्मद साजिद, बरेली

Next Article

Exit mobile version