28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tent City Varanasi: काशी में गंगा किनारे बनाए जाएंगे 500 स्विस कॉटेज, सुविधाएं जानकर हो जाएंगे हैरान

Tent City Varanasi: घाटों के शहर बनारस में गंगा पार रेती में टेंट सिटी बसाने का काम इन दिनें जोरों पर चल रहा है. यहां 500 स्विज कॉटेज तैयार किए जा रहे हैं. दिसंबर के लास्ट तक टेंट सिटी में सभी जरूरी सुविधाओं को विकसित कर दिया जाएगा, और 14 जनवरी 2023 से टेंट सिटी में बुकिंग शुरू हो जाएगी.

Varanasi News: वाराणासी शहर पर्यटन और सौंदर्यीकरण के क्षेत्र में दिन प्रतिदिन नई ऊंचाइयों को छूने की ओर अग्रसर है. नित नए परिवर्तन और योजनाओं ने दुनिया के इस सबसे प्राचीन और जीवंत शहर काशी को एक नई पहचान के रूप में स्थापित कर दिया है. घाटों के शहर बनारस में गंगा पार रेती में टेंट सिटी बसाने का काम इन दिनें जोरों पर चल रहा है. यहां 500 स्विज कॉटेज तैयार किए जा रहे हैं.

14 जनवरी से शुरू होगी टेंट सिटी में बुकिंग

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिसंबर के लास्ट तक टेंट सिटी में सड़क, पेयजल, सीवर समेत अन्य सुविधाओं को विकसित कर दिया जाएगा, और साल 2023 यानी नए साल में मकर संक्रांति के दिन, 14 जनवरी से टेंट सिटी में बुकिंग शुरू हो जाएगी. यहां स्विस कॉटेज में होटलों जैसी सुविधाएं होंगी. इसके साथ ही ग्रामीण इलाकों जैसा परिवेश होगा.

वेबसाइट पर अलग-अलग पैकेज की घोषणा

टेंट सिटी में बुकिंग को लेकर वाराणसी विकास प्राधिकरण की देखरेख में यहां काम कर रही कंपनियों ने अपनी वेबसाइट पर अलग-अलग पैकेज की घोषणा कर दी है. बुकिंग पैकेज रेट 10 हजार से लेकर 60 हजार रुपए तक रखा गया है. इसमें एक रात से लेकर तीन रात तक के पैकेज हैं. टेंट सिटी में हर वह सुविधा होगी जो किसी पर्यटन स्थल पर होती है. यहां ठेठ बनारसी खान पान के साथ पारम्परिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आनंद खुली हवा में ले सकेंगे.

सुविधाएं जानकर हो जाएंगे हैरान

स्विस कॉटेज में आने वाले श्रद्धालु यहां गंगा दर्शन के साथ काशी विश्वनाथ दर्शन के अलावा लाइव म्यूजिक के साथ डिनर का आनंद ले सकेंगे. इसके साथ ही फ्लेटिंग कुंड में स्नान, नौकायान, बीएचयू और सारनाथ भ्रमण शामिल है. दरअसल, काशी के कायाकल्प के बाद इसके बदलते स्वरूप को निहारने के लिए वाराणसी में लगातार पर्यटकों की संख्या बढ़ती जा रही है. ऐसे में योगी सरकार पर्यटकों को बेहतर सुविधा देने के लिए इस तरह के आयोजन को लेकर हमेशा अग्रणी रहती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें