आतंकी ओसामा के चाचा हुमैद उर्रहमान ने किया सरेंडर, पुलिस ने किया इनकार
एटीएस इस बड़ी आतंकी साजिश में कई कड़ियां जोड़ रही है और ओसामा के कई रिश्तेदारों की तलाश में भी पुलिस छापेमारी कर रही है. हुमैद उर्रहमान अपना घर छोड़कर फरार थे. एटीएस जिसकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही थी.
देश के कई राज्यों के बड़े शहरों में धमाके की साजिश रचने वाले ओसामा के बाद अब उनके चाचा हुमैद उर्रहमान को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. शुरुआत में खबर आयी की हुमैद उर्रहमान ने आत्मसमर्पण किया है. प्रयागराज पुलिस ने सरेंडर की बात से इनकार किया है.
एटीएस इस बड़ी आतंकी साजिश में कई कड़ियां जोड़ रही है और ओसामा के कई रिश्तेदारों की तलाश में भी पुलिस छापेमारी कर रही है. हुमैद उर्रहमान अपना घर छोड़कर फरार थे. एटीएस जिसकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही थी.
Also Read: मिशन के दौरान मूंगफली क्यों खाते हैं NASA के वैज्ञानिक? रोचक जवाब जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर
ओसामा के चाचा हुमैद उर्रहमान की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने इनकार किया है. वहीं दूसरी तरफ खबर यह भी है कि पुलिस ने ओसामा के चाचा हुमैद उर्रहमान करेली थाने में जाकर सरेंडर किया है. कुछ देर बाद ही हुमैद उर्रहमान को सुरक्षा कारणों से करेली थाने से हटाकर किसी दूसरे थाने में शिफ्ट किया गया.
गिरफ्तार आतंकी ओसामा के रिश्ते में हुमैद उर्रहमान चाचा लगता है. हुमैद उर्रहमान और ओसामा के पिता दुबई में रहकर आतंकी गतिविधियों के लिए काम करते हैं. लखनऊ में गिरफ्तार आतंकी आमिर बेग की बहन का ससुर हुमैद उर्रहमान है. दुबई मैं बैठा एक आदमी भारत में कोई संदेश भेजता था. हुमैद इसे दूसरे लोगों तक पहुंचाता था.