Loading election data...

यूपी में बड़ी साजिश नाकाम : 15 अगस्त को कई जगहों पर धमाका और फिदायिन हमले की थी साजिश

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर यूपी के कई शहरों में बम धमाकों के साथ - साथ भीड़ में शामिल होकर फिदायीन हमले की भी तैयारी थी. गिरफ्तार किये गये आतंकियों के पास से आईईडी, कुकर बम समेत भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किये गये हैं. इनके पास से पिस्टल, मोबाइल फोन सहित कई और चीजें भी बरामद हुई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2021 10:06 AM

उत्तर प्रदेश के कई शहरों में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर फिदायीन हमले की बड़ी साजिश को यूपी एटीएस ने नाकाम कर दिया. अलकायदा समर्थित अंजार गजवा तुल हिंद से जुड़े दो खुंखार आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों आतंकियों को लखनऊ के काकोरी और मड़ियांव से पकड़ा गया.

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर यूपी के कई शहरों में बम धमाकों के साथ – साथ भीड़ में शामिल होकर फिदायीन हमले की भी तैयारी थी. गिरफ्तार किये गये आतंकियों के पास से आईईडी, कुकर बम समेत भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किये गये हैं. इनके पास से पिस्टल, मोबाइल फोन सहित कई और चीजें भी बरामद हुई है.

Also Read: तालिबान का दावा 85 फीसद अफगानिस्तान कब्जे में, खतरा बढ़ा तो भारत ने दूतावास कर्मियों को वापस बुलाया

एटीएस गिरफ्तार आतंकियों से उनके कनेक्शन का पता लगा रही है. इस योजना में और कौन- कौन लोग शामिल थे उनकी तलाश भी की जा रही है. उनके बताये ठिकानों पर छापेमारी जारी है. दो आतंकियों की पहचान दुबग्गा के जेहटा बरावन कला स्थित बगारिया निवासी मिनहाज अहमद और मड़ियांव के मोहिबुल्लापुर निवासी मसीरुद्दीन उर्फ मुशीर के रूप में की गयी है.

इस हमले के लिए आतंकी संगठन ने बड़ी योजना बनायी थी. इस मामले में एटीएस को गुप्त सूचना मिली कि आतंकी बड़े हमले की साजिश कर रहे हैं. पाकिस्तान-अफगानिस्तान बॉर्डर से आतंकी गतिविधियां संचालित करने वाला अलकायदा मुख्य सरगना उमर हलमंडी अलकायदा इंडियन सबकॉन्टिनेंट (एक्यूआईएस) संगठन के लिए लोगों की भर्ती कर रहा था. संगठन अलकायदा के गजवा तुल हिंद संगठन के तहत काम करता है.

इसी आतंकी ने यूपी को दहलाने के लखनऊ में मिनहाज, मुशीर और शकील को तैयार किया था. हमले की योजना पूरी तरह तैयार थी. आतंकी उन इलाकों को निशाना बनाने के फिराक में थे जहां ज्यादा भीड़ होती है इसमें लखनऊ के महत्वपूर्ण स्थान, स्मारकों, पार्क सहित कई इलाकों की रेकी की गयी थी.

साजिश को अंजाम देने के लिए कुकर बम तैयार कर लिया गया था. हमले में फिदायीन भी शामिल थे. अब भी कई लोग हैं जो सक्रिय हैं एटीएस उनकी तलाश कर रही है. इसमें कानपुर के कुछ लोग और संगठन भी शामिल हैं ऐसी चर्चा है. एटीएस और पुलिस शकील नाम के व्यक्ति की तलाश में छापेमारी कर रही है.

Also Read: एसबीआई सेविंग्स प्लस स्कीम से पा सकते हैं 2.7 प्रतिशत ज्यादा ब्याज, जानिए इसका पूरा तरीका

एटीएस को आतंकियों के साथ हुई पूछताछ में पता चला है कि मिनहाज और मुशीर के दो साथी एटीएस के पहुंचने से कुछ देर पहले वहां से निकल गए थे. टीएस इस संगठन के कानपुर समेत अन्य जिलों में फैले नेटवर्क के बारे में पड़ताल कर रही है. दोनों आतंकियों को बम बनाने की ट्रेनिंग दी गयी थी.

Next Article

Exit mobile version