आतंकियों के निशाने पर राम मंदिर ! रैकी से पहले पकड़ाया आंतकी

भगवान राम की नगरी अयोध्या में राम मंदिर पर आतंकियों का खतरा बना रहता है. ऐसे में एक बार फिर राम मंदिर आतंकियों के निशाने पर आया, लेकिन वो इस नापाक इरादे में सफल हो पाते, इससे पहले पुलिस के हत्थे चढ़ गए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 16, 2021 10:28 AM

Terrorist eyes on Ram Janmabhoomi : उत्तर प्रदेश के अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर का निर्माण शुरू हो चुका है. निर्माण शुरू होने के साथ ही इसपर आतंकियों का भी खतरा लगातार बना हुआ है. जम्मू पुलिस ने बीते दिनों 4 आतंकियों से पूछताछ की थी. जिनसे पूछताछ पर पता चला कि योजना अयोध्या में राम जन्मभूमि को भी दहलाने की थी.

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जैश के माड्यूल को ध्वस्त किया था. इसमें पकड़े गए चार आतंकियों में से एक उत्तर प्रदेश के शामली थाना कांधला के वार्ड 18 मोहल्ला मिर्दगान निवासी इजहार खान उर्फ सोनू खान पुत्र इंतजार खान भी है. इसके खिलाफ दक्षिण जम्मू के थाना गंगीयाल में मुकदमा केस दर्ज था. उसको 24 जुलाई को जम्मू पुलिस और एटीएस टीम ने उसे शामली के रोडवेज बस अड्डे से पकड़ा था.

इजहार जम्मू में फल का कारोबार करता है, लेकिन गिरफ्तारी की कहानी कुछ और ही कहानी कह रही है. उसके मंसूबे खतरनाक हैं. तीन आतंकियों के साथ जम्मू पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है. यह चारों आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के कारिंदों के संपर्क में थे.

पुलिस पूछताछ में उगले कई सारे राज

उत्तर प्रदेश के आतंकी इजहार खान ने पुलिस को बताया कि पाकिस्तान में जैश कमांडर मुनाजिर ने उसे अमृतसर बार्डर से हथियारों की खेप को एकत्र करने का जिम्मा सौंपा था. जैश कमांडर ने पानीपत आयल रिफाइनरी की तस्वीरें और वीडियो भी भेजी थी. इसके बाद अयोध्या में रामजन्म भूमि मंदिर पर भी हमले की योजना थी.

चारों आतंकियों ने बताया कि इनके टारगेट पर अयोध्या के रामजन्म भूमि मंदिर के साथ जम्मू और पानीपत में तेल रिफाइनरी सहित कई महत्वपूर्ण जगह हैं. इन आतंकियों को पंजाब के अमृतसर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान के ड्रोन से हथियार और गोलाबारूद गिराने के बाद उन्हें एकत्र करना था. इसके बाद स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या या समारोह के दौरान वाहनों में आइईडी फिट कर धमाकों को अंजाम देना था, ताकि सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ा जा सके. मुंतजर मंजूर जैश का आतंकी है.

फल कारोबारी से आतंकी

शामली के थाना कांधला के वार्ड 18 मोहल्ला मिर्दगान के इजहार खान उर्फ सोनू खान पुत्र इंतजार खान का बड़ा भाई नूर मोहम्मद कई वर्ष से जम्मू में फल का कारोबार करता था. वह बाद में इजहार को भी अपने साथ ले गया था. दोनों भाई वहां कारोबार संभाल रहे थे. स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले ही इजहार की गिरफ्तारी आतंकी के रूप में होने के बाद कांधला सहित पूरे जनपद का माहौल गर्माया है.

Posted By Ashish Lata

Next Article

Exit mobile version