फर्रुखाबाद: केस्‍को में SDO का आदर्श बना आतंकी ओसामा, बोला- मेरे गुरु की तस्‍वीर हटेगी तो दूसरी लगाऊंगा

फर्रुखाबाद जनपद के नवाबगंज इलाके में बने केस्को कार्यालय की वेटिंग रूम में आतंकी ओसामा बिन लादेन के फोटो लगी हुई थी. वायरल फोटो के नीचे लिखा है, 'श्रद्धेय ओसामा बिन लादेन, विश्व का सर्वश्रेष्ठ अवर अभियंता.' इसके नीचे ही एसडीओ रविंद्र प्रकाश गौतम का नाम भी लिखा है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 1, 2022 1:02 PM
an image

Farrukhabad News: फर्रुखाबाद के नवाबगंज इलाके में केस्को कार्यालय में आतंकी ओसामा बिन लादेन की फोटो लगी हुई थी. यह तस्‍वीर सोशल मीड‍िया में वायरल हो गई है. फोटो वायरल होने से हड़कंप मच गया है. अधिकारियों ने मामले पर जांच कमेटी गठित की है. हालांकि, खुद को लादेन शिष्‍य बताने वाले एसडीओ रविंद्र प्रकाश गौतम का कहना है, ‘लादेन हमारे गुरु हैं. इसलिए फोटो मैंने लगाई है. फोटो यदि हट जाएगी तो दूसरी भी लग जाएगी.’

‘फोटो यदि हट जाएगी तो दूसरी भी लग जाएगी’

फर्रुखाबाद जनपद के नवाबगंज इलाके में बने केस्को कार्यालय की वेटिंग रूम में आतंकी ओसामा बिन लादेन के फोटो लगी हुई थी. वायरल फोटो के नीचे लिखा है, ‘श्रद्धेय ओसामा बिन लादेन, विश्व का सर्वश्रेष्ठ अवर अभियंता.’ इसके नीचे ही एसडीओ रविंद्र प्रकाश गौतम का नाम भी लिखा है. इस पर एसडीओ का कहना है, ‘लादेन मेरे गुरु हैं.’ उधर, मामला वायरल होने पर अधीक्षण अभियंता ने फोटो हटवा कर जांच के लिए कमेटी गठित कर दी है. मामले का खुलासा तब हुआ जब मंगलवार को कर्मचारी दफ्तर पहुंचे तो दीवार पर लादेन की फोटो टंगी देखी. उसे देखकर वे सब आश्चर्य में पड़ गए. कर्मचारियों ने इसकी जानकारी बड़े अधिकारियों तक पहुंचाई. आनन-फानन में फोटो को हटा लिया गया. वहीं, इस बारे में जब मीडिया ने उपखंड अधिकारी रविंद्र प्रकाश गौतम से मामले पर बात की गई तो उन्होंने बताया, ‘लादेन हमारे गुरु हैं. इसलिए फोटो मैंने लगाई है. फोटो यदि हट जाएगी तो दूसरी भी लग जाएगी.’

टीम की रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई

इस मामले में अधीक्षण अभियंता एसके श्रीवास्तव का कहना है कि कार्यालय के वेटिंग रूम से आतंकी ओसामा बिन लादेन की फोटो हटवा दी गई है. मामले की जांच के लिए कमेटी गठित की गई है. जो मौके पर जाकर कर्मचारियों से बात करेगी. उसी रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

रिपोर्ट: आयुष तिवारी

Exit mobile version